अवध

Meri Mati Mera Desh: 15 अगस्त तक रहेगी कार्यक्रमों की धूम, हर घर लहराएगा तिरंगा

मेरी माटी-मेरा देश नौ अगस्त से और हर घर तिरंगा की 13 से होगी शुरुआत

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) और हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) को पूरे उत्साह के साथ आयोजित करने का निर्देश दिया है। मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का आज से आगाज हो गया है, जबकि हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ 13 अगस्त को किया जाएगा। विकास भवन में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव ने दोनों कार्यक्रमों के निमित्त की गई तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम आज से 15 अगस्त तक और हर घर तिरंगा कार्यक्रम 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाना है, इसके लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, समस्त सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेंट, शापिंग कांप्लेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी, थाना सहित प्रत्येक घरों में अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराया जाएगा।

शैक्षिक महासंघः देवेश राय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक सिंह बने संगठन मंत्री
बीडीओ शिवगढ़ और मानधाता को प्रतिकूल प्रविष्टि, पहले की तरह बनवाए जाएं गोल्डेन कार्ड

इसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तिरंगे झंडे की उपलब्धता सहित अन्य तैयारियां समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम के तहत अमृत कलश में हर गांव-हर शहर की मिट्टी होगी, यह कलश गांव से ग्राम पंचायत, फिर क्षेत्र पंचायत होते हुए जिला मुख्यालय तुलसीसदन (हादीहाल) पर एकत्रित होंगे।

इसी प्रकार सभी नगरीय निकायों के कलश जिला मुख्यालय तुलसीसदन (हादीहाल) पर एकत्रित किए जाएंगे। इसके उपरांत यह कलश प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे और फिर राजधानी दिल्ली में स्थित कर्तव्य पथ पर पूरे देश से आए अमृत कलश के साथ एकत्रित होंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत कलश देश की पावन मिट्टी से पूरित है इसका पूरा सम्मान हो, अमृत कलश यात्रा भव्य हो, जगह-जगह आमजन की सहभागिता के साथ जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए।

उथले तालाब में मिला लापता बेटी का शव, अकड़ गया था पूरा शरीर
बंद मिला जयसिंहपुर का स्कूल, 16 अध्यापकों से मांगा गया जवाब

जिलाधिकारी ने कहा कि हर ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय में शिलाफलकम स्थापित किया जाना है, शिलाफलकम पर आजादी के अमृत वर्ष का विजन प्रदर्शित होगा। स्थानीय वीरों, शहीदों का परिचय प्रदर्शित होगा। हर ग्राम, नगर में शिलाफलकम का पूरे सम्मान के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित कर लोकार्पण किया जाए। पंचायत स्तर के कार्यक्रमों में पंच प्रण प्रतिज्ञा और सेल्फी, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन और ध्वजारोहण और राष्ट्रगान शामिल है।

वसुधा वंदन कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 स्थानीय प्रजाति के वृक्ष लगाने का कार्यक्रम है। इससे अमृत वाटिका निर्माण होगा। यह वसुधा वंदन कार्यक्रम उस ग्राम पंचायत में स्थित अमृत सरोवर या उसके आस-पास आयोजित किया जाए। यदि अमृत सरोवर उपलब्ध न हो तो ऐसी स्थिति में किसी भी जलाशय के स्थान पर वृक्षारोपण किया जा सकता है। अमृत सरोवर या जल निकायों के अतिरिक्त जैसे पंचायत भवन, स्कूल, खेल मैदान आदि के अलावा किसी अन्य स्थान पर अमृत वाटिका लगाया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने जनसामान्य का आह्वान किया कि वह सेल्फी, रील्स, झंडे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति, झंडा गीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट merimaatimeradesh.gov.in  पर अपलोड करें। जेम पोर्टल व आनलाइन शापिंग पोर्टल पर झंडे उपलब्ध हैं। बैठक में सीडीओ ईशा प्रिया, एडीएम (फाइनेंस) त्रिभुवन विश्वकर्मा, डीडीओ राकेश प्रसाद, डीआईओएस सरदार सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार सिन्हा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका राम अचल कुरील आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button