लालगंज और दिलीपपुर पुलिस के हत्थे चढ़े वांछित
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). लालगंज कोतवाली और दिलीपपुर थाने की पुलिस ने पाक्सो एक्ट के मामले में दो वांछितों को गिरफ्तार किया है। दोनों का चालान भेज दिया गया है। थाना दिलीपपुर के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि अपराध संख्या 30/23, धारा 354ख, 504 व 7/8 पाक्सो एक्ट, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5क SC/CT ACT में वांछित अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र मोतीलाल को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त दिलीपपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सराय भवानी का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी उसके गांव से ही की गई है।
दूसरी तरफ लालगंज कोतवाली के एसआई जावेद अहमद खान ने बताया कि अपराध संख्या 499/22, धारा 363, 366, 504, 506, 354क, 354ख, 342 व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त विपिन सरोज पुत्र बर्फीलाल (निवासी ग्राम खेमसरी, लालगंज) को गिरफ्तार किया गया है। विपिन सरोज की गिरफ्तारी क्षेत्र के तिनमोहड़िया के पास से की गई है। अभियुक्त का चालान भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः पैसा नहीं देने और तकरार करने पर की थी पत्नी की हत्या
यह भी पढ़ेंः कोरांव पुलिस के हत्थे चढ़ा पाक्सो एक्ट का वांछित