कांवड़ यात्राः सावन में सीसीटीवी से होगी गंगा घाटों, मार्गों और शिव मंदिरों की निगरानी
प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, एंटी वेनम की उपलब्धता बनाए रखने की निर्देश
प्रयागराज, कानपुर, झांसी एवं चित्रकूट मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए दी गई हिदायत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सावन महीने में कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कांवड़ यात्रा वाले मार्गों, जल भरने वाले घाटों और शिव मंदिरों में निगरानी के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने पुलिस लाइन, प्रयागराज के सभागार में प्रयागराज, कानपुर, झांसी एवं चित्रकूट मंडल के मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक की।
शनिवार को हुई बैठक में संजय प्रसाद ने डीएम और एसपी से कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। घाटों एवं मार्गों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए। घाटों, मार्गों एवं शिव मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही पीएस सिस्टम की भी व्यवस्था बनाई जाए। गंगा घाटों पर गोताखोर एवं जल पुलिस की हमेशा तैनाती रहे। मोबाइल शौचालय एवं प्रकाश का पर्याप्त इंतजाम हो।
अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो युवकों की मौत, शास्त्री ब्रिज पर हुआ हादसा |
अधिवक्ता से मारपीट का आरोपी दरोगा अवधेश यादव लाइन हाजिर |
घाटों पर जल बैरिकेडिंगग कराने यात्रा मार्गों पर अंडा-मांस-मछली की बिक्री रोकने, कांवड़ मार्गों को दुरुस्त करने, नालों की सफाई कराने और रास्ते में पड़ने वाले सीएचसी एवं पीएचसी में एंटी वेनम सहित अन्य आवश्यक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्ता बनाए रखने का निर्देश दिया। प्रमुख सचिव गृह ने कहा, कांवड़ मार्ग पर अस्थाई चिकित्सा कैंप की भी व्यवस्था की जाए। हाईवे के अस्पतालों के ट्रामा सेंटर में सभी आवश्यक व्यवस्था हर समय उपलब्ध होनी चाहिए।
पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा के समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ट्रैफिक एडवाइजरी समय से जारी करने, घाटों एवं कांवड़ मार्गों पर महिला पुलिस की पर्याप्त मात्रा में तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। सादे ड्रेस में भी पुलिस की तैनाती किए जाने को कहा। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा को क्रियाशील बनाए रखने एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट की मजबूत व्यवस्था बनाने की हिदायत दी। उन्होंने ट्रैफिक डायवर्जन का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा। कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाले कट, संपर्क मार्गों पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी।
डीजीपी ने कांवड़ मार्गों एवं घाटों की निरंतर पेट्रोलिंग के भी निर्देश दिए। बैठक में एडीजी जोन भानु भाष्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, आईजी चंद्रप्रकाश, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्रीव अन्य मंडलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कावंड़ यात्रा के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी भी मौजूद रहे।