अवध

मेरी माटी-मेरा देशः लोक कलाकारों ने अमर शहीदों को किया नमन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के तहत मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन नौ अगस्त से किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को दूसरे दिन शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में शाम 04.00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सांस्कृतिक आयोजन में लोक कलाकार उमेश कनौजिया और उनके साथियों द्वारा सफल कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर वीके सिंह संयोजक लोक पहल प्रांत प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच, समाज शेखर, गुलाम सरवर पांडुलिपि अधिकारी, वीरेश कुमार उपनिदेशक पर्यटन, प्रियंका सिंह चौहान, रागिनी चंद्रा, डा. अंगद पटेल, रोशन लाल, शुभम कुमार, राजू सिंह सहित संस्कृत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम का संयोजन प्राविधिक सहायक राकेश कुमार वर्मा ने किया।

Mahakumbh 2025: मिर्ज़ापुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट के लिए विशेष ट्रेन की तैयारी
संगमनगरी में गरजेंगे राफेल और सुखोई, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम

इसी क्रम में मेरी माटी-मेरा देश के तहत वंदनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शहीद लाल पद्मधर की मूर्ति के समीप कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। सांवरिया लोक रंग मंडल की वेदानंद विश्वकर्मा एवं उनकी टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान एवं आजादी के महत्व को दर्शाया गया। इस अवसर पर प्राविधिक सहायक राकेश कुमार वर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा प्रभातफेरी
कठहा बेनीपुर के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा, लगे भारत मां के जयकारे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button