अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई में सबसे आगे खड़ा मिलूंगाः राजेंद्र प्रसाद मिश्र
प्रयागराज (ज्ञानप्रकाश राय). जिला अधिवक्ता संघ-2023 के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने साथी अधिवक्ताओं से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा, अधिवक्ता हित ही मेरा संकल्प है। मैंने सदैव अधिवक्ता हित की लड़ाई लड़ी है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। गंगापार के नवाबगंज क्षेत्र में मां गायत्री गेस्ट हाउस में आयोजित अधिवक्ता संगोष्ठी में उन्होंने साथियों से सहयोग की अपील करते हुए अपने मंत्री पद के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं।
संगोष्ठी में हुंकार भरते हुए राजेंद्र प्रसाद मिश्र रज्जू भैया ने अधिवक्ताओं से अपील किया कि यदि आप लोगों का सहयोग मिला तो अधिवक्ता हित की लड़ाई में रात-दिन खड़ा मिलूंगा। मंच से तमाम पदों पर संघ का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने भी खुद के अलावा रज्जू भैया के लिए भी सहयोग मांगा और प्राथमिकताएं गिनाईं।
आवारा मवेशियों के लिए खेत बचे न खलिहान, सड़क ही एकमात्र स्थान! |
रानीगंज में कुटिया के पास बेहोश मिला अधेड़, इलाज के दौरान हुई मौत |
डीबीए के चुनाव में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद मिश्र उर्फ रज्जू भैया के समर्थन में आयोजित संगोष्ठी को वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण गोपाल पांडेय उर्फ मुन्ना भैया समेत अन्य अधिवक्ताओं ने संबोधित किया। हरिकेश त्रिपाठी एवं कुंदन यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। शनिवार को मलाक बलऊ में हुए अधिवक्ता समागम की अध्यक्षता रणधीर सिंह मौर्य व संचालन शिवनरेश शुक्ल ने किया।
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी को एक्सीलेंस इन स्किल्स डवलपमेंट अवार्ड |
Hamas के हमले में कई इजराइली नागरिकों की मौत, Israel ने शुरू की जवाबी कार्रवाई |
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, विमल कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार सिंह, कृष्ण गोपाल पांडेय, प्रभाशंकर त्रिपाठी, ललित सिंह, शारदा प्रसाद मिश्र, मोहित त्रिपाठी, अनीता राजदीपक, अंजली केशरी, शशिकांत मिश्र (नीरज), रवींद्र त्रिपाठी, अरविंद यादव, विकाश शर्मा जी, आशुतोष त्रिपाठी सत्यम, शिवदत्त मिश्र सत्येंद्र, मृतुन्जय प्रसाद पांडेय, उमापति शर्मा राही, रविशंकर त्रिपाठी नेहरू, उमेश त्रिपाठी, विनय पांडेय गोपालजी, धीरज त्रिपाठी, विनोद कुमार त्रिपाठी चंदन, योगेंद्र शुक्ल, संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।