Chief Ministers Mass Marriage Scheme: जसरा, शंकरगढ़ में 53 जोड़ों ने रचाई शादी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को विकास खंड जसरा में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसमें विकास खंड शंकरगढ़ और जसरा के कुल 53 जोड़ों ने शादी रचाई। इसमें शंकरगढ़ के 43 जबकि जसरा के दस जोड़े शामिल हुए। इस आयोजन में बारा विधायक, सांसद प्रतिनिधि, जसरा और शंकरगढ़ ब्लॉक प्रमुख ने नव दंपतियों को उपहार भेंटकर सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
जसरा के ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कालेज में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ बारा विधायक डा. वाचस्पति ने दीप जलाकर किया। इस विवाह समारोह में विकास खंड शंकरगढ़ से कुल 43 और जसरा के कुल दस जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए। इस दौरान सभी नवविवाहित युगलों को विधायक ने उपहार प्रदान करते हुए सुखद जीवन की कामना की। इसके पूर्व गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गई, जिसमें वर पक्ष के लोग नाचते-गाते हुए कालेज कैंपस पहुंचा, जहां कन्या पक्ष की तरफ से सभी की आगवानी की गई।
यह भी पढ़ेंः खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए तार में दौड़ रहे करंट से पिता-पुत्र की करंट से मौत
यह भी पढ़ेंः कृषि उद्यम स्थापित करने से पहले व्यावसायिक प्रशिक्षण जरूरीः एके श्रीवास्तव
यह भी पढ़ेंः इलाहाबादी ठंड के लिए थोड़ा और करिए इंतजार, रबी की फसलों के लिए अमृतकाल
सामूहिक विवाह को संपन्न कराने के लिए मौके पर 15 मंडप बनाए गए थे, जिसमें सुविधा के अनुसार कई जोड़ों को एक साथ बैठाकर विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में मौजूद विधायक वाचस्पति, सांसद प्रतिनिधि संत प्रसाद पांडेय, उप जिला अधिकारी बारा, जसरा ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह, शंकरगढ़ ब्लाक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी जसरा सपना अवस्थी, बीडीओ शंकरगढ़ रामविलास राव, एडीओ पंचायत शंकरगढ़ प्रेमचंद्र सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष दारा सिंह पटेल, जगत शुक्ल, फूलचंद पटेल, आशीष सोनकर, शंकरलाल गुप्ता, राजेश गुप्ता, मेला राम, अरुण मालवीय मौजूद रहे।
दूसरी तरफ कौंधियारा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में एक जोड़ा चर्चा के केंद्र में रहा। बताया जाता है कि शादी के पांडल में एक वर की उम्र काफी कम बताई जा रही है। वह नाबालिग लग रहा था। बावजूद इसके कोरम पूरा करने के उद्देश्य से उसकी शादी करवा दी गई है। जबकि कन्या वर से अधिक उम्र की बताई जा रही है। इस मामले का वीडियो भी लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ लोगों ने विवाह समारोह में उपहार स्वरूप दिए गए चांदी के जेवरात को भी नकली बताया है। हालांकि इस मामले में आयोजनकर्ताओं अर्थात प्रशासन की तरफ से कोई भी सफाई या स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है।