अवध

विषाक्त भोजन के सेवन से बीमार हुए बाराती और घराती

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र में बीती रात आई बारात में सैकड़ों लोग बीमार हो गए। बताया जाता हैकि यह बारात मध्य प्रदेश के सीधी जनपद मेढ़ौली से करछना के डीहा गांव के बबुरा तलिया मजरा में आई थी। द्वारचार के उपरांत सभी बारातियों ने खाना खाया और इसके बाद एक-एक करके बाराती बीमार होने लगे। जब तक लोगों को किसी गड़बड़ी का आभास होता, सैकड़ों लोग बारात में बना खाना खा चुके थे।

यह भी पढ़ेंः सीजनल विद्युत कनेक्शन की मांग को लेकर भाकियू का धरना जारी

यह भी पढ़ेंः इंटर कालेज के स्थापना दिवस पर दिया जाएगा विंध्य गौरव सम्मान

यह भी पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़ा लड़की को भगाने का अभियुक्त, अपहृता बरामद

इसके बाद एक-एक कर सैकड़ों लोग बीमार पड़ने लगे। उल्टी, पेटदर्द, दस्त की शिकायत बढ़ने पर बारातियों और घरातियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद बीमार लोगों को करछना सीजीएचएस, डीहा के साथ क्षेत्र के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। उक्त मामले की सूचना होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय स्तर पर भी तमाम लोगों का प्राथमिक उपचार किया और गंभीर स्थिति वाले लोगों को अस्पताल भेजा गया।

स्वास्थ्य विभाग के धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी होने पर विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर बीमार लोगों का इलाज किया। अभी स्थिति सामान्य हो रही है। फिलहाल इस तरह की घटना को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button