बारा तहसील मुख्यालय पर शिक्षामित्र संघ ने बैठक कर बनाई रणनीति। प्रदेश सरकार पर शिक्षामित्रों की तरफ कोई ध्यान न देने का आरोप
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शिक्षक दिवस (पांच सितंबर) पर शिक्षा मित्र संघ के द्वारा महाआंदोलन की तैयारी की जा रही है। लखनऊ में होने वाले आंदोलन की सफलता के लिए संघ ने सोमवार को बारा तहसील मुख्यालय पर बैठक की।
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के संरक्षण प्रभातचंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आंदोलन की सफलता को रणनीति बनाई गी।
बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा, पिछले धरना- प्रदर्शन के दौरान सरकार द्वारा हाई पावर कमेटी गठित की थी,लेकिन आज तक कोई सम्यक हल नहीं निकल सका। पिछले सात वर्षों से मानदेय में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई। शिक्षामित्र मात्र दस हजार में जीवन यापन को मजबूर हैं।
कहा कि आगामी पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र आर-पार के संघर्ष के लिए लखनऊ कूच करने को तैयार हैं। दशरथलाल भारती ने कहा कि देश में समस्त शिक्षकों, मिड डे मील, कंपोजिट ग्रांट में महंगाई के हिसाब से बढ़ोत्तरी की गई, लेकिन शिक्षामित्रों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया।
विजय रावत ने कहा, अबकी बार बिना किसी ठोस नतीजे के आंदोलन ठप नहीं किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से राकेश कुमार, विजय रावत, कमल सिंह, वंदना श्रीवास्तव, रीता शुक्ला, पुष्पा, बीनू, संतोष कुमारी, कनीज फातिमा, अनामिका पांडेय, मेनका सिंह, गीता अग्रहरि, साधना, अफजल सिद्दीकी, शोभनाथ कुशवाहा, वीरेंद्र मौर्य, आशा देवी, रेखा, शशिप्रभा, आरती त्रिपाठी, रामकीर्तन, दूधनाथ, विजय प्रकाश, कमलाकर सिंह, राकेश सिंह, सत्यप्रकाश, विजय यादव, पूरन कोल, कैमोद कुमार सहित दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे। संचालन अध्यक्ष सुमंत भार्गव ने किया।