पुण्यतिथि पर याद की गईं पूर्व सांसद फूलन देवी, सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पूर्व सांसद फूलन देवी (Former MP Phoolan Devi) की पुण्यतिथि मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में मनाई गई। समाजवादी पार्टी यमुनापार के जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद के नेतृत्व में सपाइयों ने फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांलि दी। जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने कहा की फूलन देवी, महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत थीं। फूलन देवी के साथ समाज में लगातार अत्याचार हुआ फिर मजबूरन उन्होंने हिंसा का रास्ता अपनाया और अपने दुश्मनों को मौत की नींद सुलाई, जिसके बाद उन्होंने जेल भी काटा, फिर भी उनका हौंसला टूटा नहीं।
पूर्व जिलाध्यक्ष योगेशचंद्र यादव और एमएलसी डा. मान सिंह यादव ने कहा कि फूलन देवी (Former MP Phoolan Devi) पिछड़े समाज की महिला थीं, उनके साथ जब अन्याय हुआ तो वो अकेली थीं, किसी ने साथ नहीं दिया। अखिर में हमारे मुलायम सिंह यादव ने उन्हें टिकट देकर संसद पहुंचाया।
प्रयागराज से चुराई गई बाइक संग जेठवारा में धरा गया शातिर चोर |
सोरांव तहसील मुख्यालय पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन |
गंगापार जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा पिछड़ों, दलितों और महिलाओं को संरक्षण प्रदान किया है। फूलन देवी (Former MP Phoolan Devi) और उनके समाज के साथ आज भी समाजवादी पार्टी मजबूती से खड़ी है। इस मौके पर जयशंकर भारती, अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष पंधारी यादव, रणजीत सोनकर, सुधीर निषाद, जगदीश यादव, कृपाशंकर बिंद मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सूरज यादव ने दी।
अबूझ हाल में हुई मौतः सांझ को निकला अधेड़ सुबह खेत में मृत मिला |
पूरी हुई 80 बरस की मांग, अब रात में खुले मिलेंगे रेलवे के यह दो फाटक |