अवधताज़ा खबरराज्य

बीस दिन से डूबी हुई है 50 बीघा फसल, तहसील के चक्कर लगा रहे किसान

प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम मिश्रपुर में 50 बीघा से अधिक की फसल पिछले 20 दिन से डूबी हुई है। खेत  घुटने से ऊपर तक पानी जमा हुआ है। रोपी/बोई गई फसल का नामोनिशान मिट चुका है।

खेत से पानी निकालने के लिए किसान कभी सिंचाई विभाग तो कभी तहसील का चक्कर लगा रहे हैं। तहसील में कई बार लिखित सूचना दी गई, दो बार संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। अधिकारियों द्वारा जलनिकासी को लेकर आजकल पर टाला जा रहा है।

किसानों का आरोप है कि कुछ लोगों के द्वारा पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बगल से निकले नाले को पाट दिया गया और उसका उपयोग निजी कार्य में लिया जा रहा है। नाले को पाट दिए जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई और खेतों में पिछले 20 दिन सेअधिक समय से पानी लगा हुआ है।

किसानों इंद्रजीत विश्वकर्मा, अनिल, बृजेश, जयशंकर, विजय शंकर आदि का कहना है कि यदि शीघ्र ही जलनिकासी का इंतजाम नहीं किया गया तो उनके घर खरीफ की फसल का एक भी निवाला नहीं पहुंचेगा। इस वजह से आने वाले समय में रबी की बुवाई प्रभावित होगी।

किसानों ने तहसील प्रशासन से मांग की है कि यदि उपरोक्त समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द नहीं किया गया तो किसानों के द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी स्थानीय तहसील प्रशासन की होगी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button