प्रयागराज (राहुल सिंह). पति के निधन के उपरांत डेथ क्लेम दिलाने का झांसा देकर 44 लाख रुपये उड़ाने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त ने एक बुजुर्ग महिला को शिकार बनाया था।
प्रयागराज साइबर सेल ने बताया कि एक वृद्धा को डेथ क्लेम दिलाने का झांसा देकर 44 लाख उड़ाने की शिकायत मिली थी। मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि एक अभियुक्त शुभम सिंह पूर्व में HDFC बैंक का कर्मचारी था, जिसने पीड़िता को उसके पति का 10 लाख रुपये का HDFC डेथ क्लेम इंश्योरेंस दिलाया था।
इससे उसने पीड़िता का भरोसा जीत लिया। इसके बाद जालसाजों ने पीड़िता को बताया कि उनका 44 लाख रुपये का LIC डेथ क्लेम इंश्योरेंस भी है।
अभियुक्त शुभम सिंह ने अपने मित्र शिवेंद्र सागर मिश्र, जो कि “उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक” में सेल्स एक्जक्यूटिव का काम करता है, के साथ मिलकर “उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक” में नया खाता खोला और उसमें जालसाजों ने अपना नंबर डाल दिया।
जैसे ही पीड़िता के उक्त बैंक के खाते में LIC के डेथ क्लेम इंश्योरेंस का पैसा आया, अभियुक्तों ने मोबाइल बैंकिग के माध्यम से खाते से सारा पैसा निकाल लिया। पुलिस ने आरोपी शुभम सिंह व शिवेंद्र सागर मिश्र का सुसंगत धाराओं में चालान भेज दिया है।