शाखा प्रबंधक और फील्ड अफसर की मंशा पर भी भुक्तभोगी ने खड़े के सवाल
भदोही (संजय सिंह). बैंक प्रबंधक, फील्ड अफसर की मिलीभगत से एक जालसाज ने 1.45 लाख रुपये का केसीसी लोन लेने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। भुक्तभोगी ने शाखा प्रबंधक और फील्ड अफसर की मंशा पर भी सवाल खड़े किए हैं।
जानकारी के मुतिबक 13 अगस्त, 2023 को दुर्गागंज निवासी शेषनाथ (75) पुत्र बंधु ने प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि 13 जून, 2016 को बिना उनकी जानकारी के, उनके नाम से इलाहाबाद बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा ज्ञानपुर से ₹145000 का केसीसी ऋण स्वीकृत किया गया।
जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने संबंधित फील्ड अफसर व शाखा प्रबंधक से संपर्क साधा, लेकिन बैंक से उसे कोई ठोस जवाब नहीं मिला और न ही कार्यवाही की गई। तहरीर के आधारपर पुलिस ने धारा-419, 420, 467, 468 का केस दर्ज किया।
इस प्रकरण के दो आरोपियों को ज्ञानपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि कूटरचित दस्तावेज के जरिए बैंक से लोन लेने वाले अनिल कुमार गौतम पुत्र स्व. बलिराम गौतम (सरायभाव, दुर्गागंज) और लल्लन प्रसाद पुत्र शिवचरण (भिदिउरा, ज्ञानपुर) को लखनो तिराहा, ज्ञानपुर से गिरफ्तार किया गया है। दोनों काआपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।