निकाय चुनावः खेत-खलिहान तक पहुंच बना रहे भावी प्रत्याशी
आरक्षण सूची के खिलाफ दाखिल आपत्तियां खारिज, भावी प्रत्याशियों ने तेज किया जनसंपर्क
भदोही (राजकुमार सरोज). नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। जल्द ही शासन की तरफ से संशोधित आरक्षण सूची जारी कर दी जाएगी। भदोही जनपद से दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायत से कुल 46 आपत्तियां आरक्षण सूची के खिलाफ दाखिल की गई थीं, जिसे खारिज कर दिया गया है। हालांकि लोगों को अभी शासन की तरफ से जारी होने वाली संशोधित आरक्षण सूची का इंतजार है, फिर भी निकाय चुनाव में किस्मत आजमाने वाले दावेदार इसी सूची को फाइनल मानकर चुनाव मैदान में डट गए हैं।
नगर पंचायत सुरियावां से भारतीय जनता के भावी प्रत्याशी विनय चौरसिया ने आज अपने समर्थकों के साथ नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच दीनदयालनगर का तूफानी दौरा किया। उन्होंने नगर क्षेत्र के घर-घर जाकर लोगों से मुलाकातकर उनका हाल जाना।
इसके बाद उन्होंने नगर की सीमा में शामिल खेत-खलिहान तक का भ्रमण किया और खेतों में काम करनेवाले लोगों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विनय चौरसिया ने कृषि कार्यों में आने वाली समस्याओं की भी जानकारी ली और रबी की प्रमुख फसल गेहूं की कटाई भी की।
विनय चौरसिया के साथ दीनदयालनगर का भ्रमण करने वालों में अशोक जलान, मनीष जायसवाल, रामजी, विनोद, बनारसी पासी, रऊफ हाशमी, जलालुद्दीन मंसूरी, रसीद हाशमी, शेर अली, मुहर्रम अली, जिलानी, सलमान, दिनेश, पवन, संजय, शिवबाबू गौतम, कड़ेदीन सरोज, बेंचू सरोज, सलामत अली, लालजी प्रजापति, शालिकराम गौतम, लल्लू गौतम, विशाल मौर्य, अमित, मझोली विश्वकर्मा, श्याम विश्वकर्मा, गुल्लन अंसारी, बबलू जायसवाल, कन्हैया, विजय, रहीश नाई, विनय कौशल, अरसद, कल्लन इमरान आदि नगरवासी मौजूद रहे।