भदोही (संजय सिंह). दो जून को औराई थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसहटा में मिले बालिका के शव के प्रकरण में पुलिस ने गुरुवार की देर शाम खुलासा किया है। औराई पुलिस ने बताया कि शव की पहचान होने पर परिजनों से संपर्क किया गया। एएसपी ने बताया कि परिजनों से बात करने पर पता चला कि बालिका चेचक रोग सेपीड़ित थी। मौत हो जाने पर परिजनों ने दाह संस्कार न करते हुए शव को जल में प्रवाहित कर दिया था।
पूछताछ में परिजनों ने बताया कि किशोरी राधिका (5) पुत्री राहुल बनवासी की मौत 30 मई की शाम को दैवीय प्रकोप के कारण हो गई थी। दैवीय प्रकोप से मौत होने पर दाह संस्कार का विधान नहीं है। इसलिए उन लोगों ने शव को साड़ी में लपेटकर फूल-माला के साथ नहर में प्रवाहित कर दिया था।
बाद में यही शव दो जून को औराई के ग्राम भैंसहटा ताल स्थित नहर में बरामद हुआ था। राधिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं होपाया। अब तक की गई जांच में किसी अपराध का होना नहीं पाया गया। औराई पुलिस का कहना है कि यदि इस प्रकरण में आगे किसी प्रकार की जानकारी सामने आती है तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।