भदोही में जगह-जगह फूंका गया पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पाकिस्तान के विदेश मंत्री (Foreign Minister) बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई बयानबाजी को लेकर पूरे जनपद में विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा पदाधिकारियों ने जगह-जगह बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका, नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सरपतहा में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान व अभद्र टिप्पणी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा, पाकिस्तान खुद आतंकवाद की नर्सरी चलाता है। उसकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पूरा विश्व पाकिस्तानकी नापाक हरकतों से वाकिफ है। हमेशा खुद को पाक साफ बताने वाले पाकिस्तान के अंदर ही अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को ढेर किया था।
यह भी पढ़ेंः हास्टल निर्माण के लिए सांसद ने रखी आधारशिला, कहा- बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे रही सरकार
यह भी पढ़ेंः आपकी मदद के लिए हर वक्त तैयार है पुलिसः मनोज कुमार सिंह
यह भी पढ़ेंः समाधान दिवस पर सुनी गई फरियाद, विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर जानी गई जरूरत
यह भी पढ़ेंः आतंकवाद की नर्सरी है पाकिस्तानः भाजपाइयों ने शंकरगढ़ में फूंका बिलावल भुट्टो का पुतला
इसे देश के विदेश मंत्री को पहले अपने घर में झांकना चाहिए। जिलाध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री के ऊपर दोषारोपण करने से पहले खुद के प्रधानमंत्री को देखना चाहिए। इस दौरान मुख्यालय परिसर का भ्रमण कर मेन रोड पर भुट्टो का पुतला फूंका गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारा लगाए गए। इस मौके पर जिला महामंत्री रमेश पांडेय, संतोष तिवारी, लालता सोनकर, सुरेंद्रनाथ पांडेय, नंदलाल मौर्य, प्रदीप सिंह, गोवर्धन राय, अशोक जायसवाल, सौरभ मालवीय मौजूद रहे।
दूसरी तरफ सुरियावां क्षेत्र के मतेथू त्रिमुहानी पर शनिवार की शाम भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन कर नारेबाजी की। मतेथू बाजार त्रिमुहानी पर शनिवार की शाम करीब चार बजे जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इस दौरान सुनील सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसके चलते आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इस मौके पर राज यादव, प्रेमशंकर पाठक, पिंटू पाठक, अलीहसन सिद्दीकी मौजूद रहे।
अज्ञात वाहन से 65 वर्षीय वृद्ध घायलः भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के दानूपुर निवासी लालता प्रसाद (65) एक सड़क हादसे में घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ, जब वह घर से लकड़ी काटने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात बाइक सवार द्वारा टक्कर मार दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तत्काल एंबुलेंस 108 पर फोन किया गया। सूचना पर आए एंबुलेंस चालक राकेश कुमार एवं ईएमटी सुनील कुमार ने घायल को सीएचसी सुरियावां पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद लालता प्रसाद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।