शार्ट सर्किट से बांस की कोठ में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बुझाई
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). चढ़ते तापमान के साथ ही आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को जहां औराई क्षेत्र में एक कालीन कंपनी का पूरा गोदाम जलकर राख हो गया था, वहीं बुधवार को चौरी थाना क्षेत्र के बरदहा गांव में स्थित बांस की कोठ में आग लग गई। आबादी के बीच स्थित बांस की कोठ में आग लगने से हड़ंकंप मच गया। शुरुआत में स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी तो फायर ब्रिगेड की मदद ली गई।
भीषण आग में एक करोड़ का रॉ मैटेरियल और कालीन स्वाहा, तीन जिलों से बुलाई गई फायर ब्रिगेड |
Malaysia में फंसे मुलायम को वतन ले आई भदोही पुलिस, बेटे को देख परिजनों के छलके आंसू |
जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय बरदहा के समीप ही एक बांस की कोठ है। यह कोठ स्थानीय निवासी की है। दोपहर विद्युत तार में हुए शार्ट सर्किट की वजह से कोठ में आग लग गई और देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। आसपास बस्ती होने के नाते तमाम लोग मौके पर जमा हो गए। संदीप मौर्य ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की। पर, सबमर्शिबल की पाइप से एक तरफ से पानी डाला जा रहा था तो दूसरी तरफ आग बढ़ती जा रही थी।
संदीप मौर्य ने बताया कि इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर आई फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय हवा भीचल रही थी, ऐसे में स्थानीय लोग आग फैलने की आशंका से सहमे हुए थे।
लीलापुरः बाग में पेड़ से लटका मिला युवक का शव |
मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत |
व्याख्यानः युवाओं को रोजगार से जोड़ने में स्टार्टअप बेहद कारगर |