भदोही (संजय सिंह). समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल 16 जून को पहली दफा जनपद में आ रहे हैं। उनके आगमन और स्वागत की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी न जिला कार्यालय में बैठक की।
जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि 16 जून को प्रदेश के अध्यक्ष श्यामलाल पाल का जनपद में प्रथम आगमन होने जा रहा है। बताया कि 16 जून को ऊंज बॉर्डर पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
इसके पश्चात ज्ञानपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात जिला कार्यालय ज्ञानपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक में संवाद करेंगे। दोनों आयोजनों को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी से अवगत कराया गया।
इस मौके पर जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति, बाल विद्या विकास यादव, केश नारायण यादव, लालचंद बिंद, संतोष यादव, जिला उपाध्यक्ष कलन यादव, जमील अंसारी, मंटू सिंह, काशीनाथ पाल, रामयज्ञ पाल, कमलेश यादव, बच्चन पाल, गुलाब पाल, गामा प्रसाद यादव, रामधनी यादव, जाइन जाहिद बेग, शकील दादा, विनोद यादव, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र, पप्पू आदि मौजूद रहे।