जांच में सोना नकली पाए जाने पर बैक ने भेजी नोटिस
भदोही (संजय सिंह). गोपीगंज नगर में स्थित एक बैंक में नकली सोना जमा कर गोल्ड लोन लेने का मामला सामने आया है। जहां भोले-भाले लोगों को झांसा देकर उनका आधार कार्ड लेकर बैंक में नकली सोना जमाकर जालसाज ने गोल्ड लोन ले लिया। जांच के बाद आधार कार्ड लगे लोगों को जब नोटिस भेजी गई, तब मामले की सच्चाई सामने आई है।
काली देवी निवासी मनोज कुमार माली ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि नगर के ही तीन व्यक्तियों ने मित्रता में उसका आधार कार्ड लेकर बैंक में नकली सोना जमाकर उसके नाम से गोल्ड लोन निकाल लिया है और उसे इस बात की जानकारी बैंक से नोटिस मिलने के बाद हुई, तो पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया, नगर के लगभग आठ लोगों के साथ ऐसी घटना हुई है।
बताया कि अब जालसाज उसे धमकी दे रहे है कि बैंक के खिलाफ फ्राड का मुकदमा करो नहीं तो जान से मार दिए जाओगे। मामले में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई गई है।
जांच के बाद ही जमा होता है सोना
आखिर कैसे बैंक में नकली सोना पहुंचा, क्या सोने की जांच नहीं होती। हर व्यक्ति के मन में एक सवाल उठ रहा है कि बैंक में गोल्ड लोन के लिए दो अप्रेजर नियुक्त होते हैं, जिनका काम होता है ग्राहक के सोने की जांच कर ही बैंक में जमा करवाना। तो फिर ऐसी स्थिति में नकली सोना कैसे जमा हो गया। क्या अप्रेजर की भी साठ-गांठ जालसाजों से है। यह जांच का भी विषय है। सूत्रों की मानें तो बैंक की तरफ से भी कोतवाली में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ तहरीर दी गई है।