प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार भी साइकिलिंग क्लब के सौजन्य से निकली साइकिल यात्रा
भदोही (संजय सिंह). भदोही साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी की अध्यक्षता में रविवार सुबह गोपीगंज बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गई।
गोपीगंज के समाजसेवी बेचन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। साइकिल यात्रा आरंभ होकर फूलबाग, सोनखरी, घुरीपुर, थानीपुर, इब्राहिमपुर, सिंहपुर, गिरधरपुर, ज्ञानपुर, लखनो होते हुए जोरई वन विभाग कार्यालय पहुंची। जहां प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य ने सभी साइकिल चालकों का स्वागत किया
प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि भदोही साइकिलिंग क्लब का कार्य बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायक है। यह भदोही जनपद के लिए एक नई पहल है, जिससे सभी जागरूक और स्वस्थ होंगे। जिस तरह पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाते हैं, उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए साइकिल चलाना जरूरी हैं। प्रत्येक आदमी को सूर्योदय से पहले उठना चाहिए, साइकिल चलाना, योग, व्यायाम करना चाहिए, इससे शरीर स्वस्थ होता है और जब शरीर स्वस्थ होगा तो मन भी स्वस्थ होता है और हम अपने सभी काम अच्छे से कर सकते हैं।
इसके पश्चात प्रभागीय वनाधिकारी ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई और खुद साइकिल यात्रा में शामिल हुए। साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर जोरई, केशवपुर सरपतहा, लखनो, ज्ञानपुर देहात, ज्ञानपुर नगर का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षो की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, का नारा लगाते हुए जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर में समापन किया गया।
बालिका इंटर कालेज में रोपे गए पौधे
इस दौरान सभी ने जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर में सागौन के चार, आम और पाकड़ के एक-एक पौधे लगाए गए। साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी अध्यक्ष, बेचन सिंह, मार्कंडेय, मातासेवक दुबे, रामराज, दिनेश, खेतई, अजय बिंद, जगदीश कुमार, मुश्ताक अंसारी प्रधानाध्यापक, संजय उपाध्याय, राजीव जायसवाल, अबरार हाश्मी, अनिल बिंद, डा. अशरफ अली, शिवम् उपाध्याय, प्रमोद मौर्य, कमलेश कश्यप, अकरम अली, जोहा अली, इम्तियाज़ अहमद, महेंद्र यादव, समीर शेख, गंगा राम मौर्य, अजहर जमाल समेत आदि रहे।