पूर्वांचलराज्य

जागरुकता संदेश लेकर भदोही से प्रयागराज पहुंची साइकिल यात्रा

बीते रविवार को मिर्जापुर जनपद तक गई थी साइकिल यात्रा

भदोही (संजय सिंह). साइकिलिंग, पौधरोपण और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से प्रति रविवार को निकलनेवाली साइकिल यात्राइस रविवार (15 सितंबर, 2024) को प्रयागराज के भीटी तक गई। जबकि इसके पूर्व के रविवार को यह यात्रा मिर्जापुर गई थी।

भदोही साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी की अध्यक्षता में आज सुबह गोपीगंज बड़ा चौराहा से यह साइकिल यात्रा निकाली गई। यात्रा को सीएचसी गोपीगंज के चिकित्सक डा. एसएस यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बड़ा चौराहा गोपीगंज, जंगीगंज, सूफीनगर, वहीदा मोड़, नौधन, ऊंज होते हुए साइकिल सवार प्रयागराज जनपद में प्रवेश कर भीटी बरद्वारी पहुंचे।

जहां समाजसेवी वकील अहमद खान ने सभी साइकिल चालकों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वकील अहमद खान ने कहा कि साइकिल चलाने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है। सभी को सुबह उठकर कुछ न कुछ योग, व्यायाम, खेलकूद, साइकिल चलाना अवश्य करना चाहिए। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास समय नहीं है, लेकिन ऐसे भदोही साइकिलिंग क्लब की टीम दूर-दूर जाकर लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक कर रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय है।

इसके बाद फिर से साइकिल यात्रा भीटी, कठौवा, नेवडियान, कोइरान, हिरावन पट्टी के आसपास का भ्रमण करते हुए नब्बे चौराहा पहुंचकर समाप्त हुई। साइकिल यात्रा में राजकुमार बिंद, शकील अहमद, शादाब हाशमी, विशाल मौर्य, एससी यादव, अबरार हाश्मी, प्रमोद मौर्य, इम्तियाज़ अहमद, महेंद्र यादव, मो. समीर, राजीव जायसवाल, अनिल बिंद, अजय बिंद, अमन गुप्ता, प्रेम गुप्ता, शेरो रयान, हर्ष खान, मोइश खान, मंसूर अली, शिवम उपाध्याय मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button