प्रयागराज (आलोक गुप्ता). लखनऊ जनपद में न्यायालय की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा का निधन हो गया। रविवार की छुट्टी पर वह अपने परिवार के पास प्रयागराज आ रहे थे। रविवार को जब बस प्रयागराज के जीरो रोड बस अड्डा पहुंची तो बस में उनका शव पाया गया।
शव को चीरघर भेज दिया गया है। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक 2013 बैच के इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा (32) मौजूदा समय में लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात थे। इस समय उनकी पोस्टिंग न्यायालय की सुरक्षा में थी। उनका परिवार प्रयागराज में रहता है।
रविवार की छुट्टी होने के नाते वह प्रयागराज आ रहेथे। शनिवार की रात वह रोडवेज बस पर सवार हुए और प्रयागराज पहुंचे। बताया जाता है कि रात के दूसरे पहर जब बस प्रयागराज पहुंची और सभी यात्री उतर गए, लेकिन अनुराग शर्मा बस से नहीं उतरे। इस पर परिचालक ने मौके पर जाकर उठाने काप्रयास किया, लेकिन अनुराग शर्मा के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई।
इस पर परिचालक ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने जांच पड़ताल शुरू की। एसीपी कोतवाली ने बताया कि कंडक्टर ने कोतवाली में सूचना दी कि एक व्यक्ति की बस में मृत्यु हो गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। छानबीन के दौरान पता चला कि यह शव लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा का है। एसीपी ने बताया कि फारेंसिक टीम ने भी बस में छानबीन की। शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं है। शव को चीरघर भेजा जा रहा है।
बताते चलें कि अनुराग शर्मा प्रयागराज जनपद में भी सेवा दे चुके हैं। वह खुल्दाबाद और करेली थाने के प्रभारी रह चुके हैं। कुछ समय पहले ही उनका तबादला लखनऊ केलिए हुआ था। उनका परिवार खुल्दाबाद क्षेत्र में रहता है।
One Comment