ताज़ा खबर

शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, एक करोड़ का नुकसान

भदोही (संजय सिंह). गुरुवार सुबह शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, एक करोड़ रुपये की क्षति हो चुकी थी। आग लगने की यह घटना ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के देवनाथपुर की है। जिस भवन में आग लगी थी, वहभवन तिमंजिला बना हुआ है। आग लगने के वक्त दुकान मालिक घर पर था। सूचना पर पहुंची फायर सर्विस ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक के मुताबिक इस घटना में एक करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है।

जानकारीके मुताबिक हरीलाल मौर्य देवनाथपुर में कपड़े की दुकान चलाते हैं। इस दुकान में वह रेडीमेड सहित सभी प्रकार के कपड़े का कारोबार करते हैं। बकौल, हरीलाल मौर्य आज सुबह वह दुकान से अपने घर चले गए थे। तकरीबन साढ़े आठ बजे आसपास के लोगों ने फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है।

यह भी पढ़ेंः Lakhimpur case: सगी बहनों से बलात्कार के बाद की थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही वह दुकानपर पहुंचे तो चारों तरफ धुएं का गुबार छाया हुआ था। दुकान की तीनों मंजिल धुएं में गुम हो गई थी। आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबूपाने की कोशिश की, लेकिन कपड़े में लगी आग की वजहसे आग पर काबू पाना आसान नहीं हो रहा था। एक तरफ से आग बुझाई जा रही थी, तो दूसरी तरफ से धुआं निकलने लगता था। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस व फायरकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाय़ा। हरिलाल मौर्य के मुताबिक आग जनी की घटना में एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हरिलाल ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है। इस हादसे की वजह से देवनाथपुर में घंटों अफरातफरी का आलम रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button