‘पर्यावरण को संरक्षित करेंगे माटी के उत्पाद, बढ़ाएंगे कुम्हारों की आय’
DIO ने पर्यावरण संरक्षण, रोजगार सृजन और माटी के उत्पादों का अधिकाधिक उपयोग करने की दिलाई शपथ
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). माटीकला बोर्ड के छठें स्थापना दिवस पर बुधवार को पर्यावरण संरक्षण, रोजगार सृजन, माटीकला के उत्पादों का अधिकाधिक उपयोग की शपथ दिलाई गई। माटीकला दिवस कार्यक्रम (अपनी माटी, अपना मान, माटी उद्यम, अपनी शान का उद्घाटन डीआईओ डा. पंकज कुमार और जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया।
जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीआईओ ने माटी कला शपथ- ‘‘हम सभी लोग, पर्यावरण संरक्षण, उत्तम, स्वास्थ्य एवं रोजगार सृजन के दृष्टिगत माटीकला के उत्पादों का स्वयं अधिकाधिक उपयोग करने, इसके उपयोग के लिए दूसरों को प्रेरित करने और इसका बहुविध प्रचार-प्रसार करने की शपथ लेते हैं’’, दिलाई। डीआईओ ने प्रधानमंत्री के वोकल फार लोकल व सीएम योगी आदित्यनाथ के स्थानीय स्वरोजगार पर बल देने की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया।
भारी बरसात से मकान की छत ढही, दंपती समेत चार की मौत |
चमोलीः नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट से 15 लोगों की मौत |
उन्होंने बताया कि मिट्टी के बर्तनों के उपयोग से व्यक्ति को अपनी मिट्टी से आत्मीय जुड़ाव महसूस होता है। माटीकला दिवस कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। डीआईओ ने मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, माटीकला टूल्सकिट्स वितरण योजना, श्री लक्ष्मी गणेश मोड्यूल वितरण योजना, माटीकला 15 दिवसीय प्रशिक्षण योजना, दिया मेकिंग वितरण योजना, माटीकला सहकारी समिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं 50 लाभार्थियों का आवेदन लिया गया।
PMEGP: कक्षा आठ पास को मिल रहा 50 लाख का ऋण, रोजगार लगाकर बनें उद्यमी |
22 जुलाई और 15 अगस्त को रोपे जाएंगे 7547660 पौधे, जियो टैगिंग के निर्देश |
जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार ने पत्थर की चाक की तुलना में इलेक्ट्रानिक चाक प्राप्त लाभार्थियों को उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और बाजार में बिक्री के लिए प्लेटफार्म देने की बात कही, साथ ही बताया कि विगत वर्षों में 68 लाभार्थियों को चाक वितरित किया गया है। ऋण दिलाकर 10 लाभार्थियो को माटीकला संबंधित स्वरोजगार दिलाया गया। 34 परिवार को माटीकला रोजगार करने के लिए पट्टा, 50 लाभार्थियो को प्रशिक्षण कार्यक्रम, श्री लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति बनाने के लिए 20 लोगों को डाई व दीया बनाने के लिए 10 लाभार्थियों को दीया मेकिंग मशीन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, पवन कुमार, अनीस आलम, अशोक कुमार एवं प्रजापति समाज के तमाम लोग उपस्थित रहे।