राष्ट्रीय मतदाता दिवसः बच्चों ने चार्ट पर भरे जागरुकता के रंग
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता दिवस के मौके पर जनपदभर में विविध आयोजन हुए। इसी क्रम में बेसिक विद्यालयों में भी जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विकास खंड ज्ञानपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवास में बच्चों ने इस दिवस को उत्सव के रूप में मनाया।
विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों मतदाता दिवस की शपथ ली। इस दौरान बच्चों ने मेंहदी और चार्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी बच्चों ने चार्ट पर मतदाता जागरुकता से संबंधित अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। प्रत्येक कक्षा से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन बच्चों का चयन कर पुरस्कृत किया गया।
शिक्षक विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी लोगों को संविधान के सच्चे प्रहरी के रूप में सजगता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः हम शपथ लेते हैं कि…चुनावों में अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे
यह भी पढ़ेंः गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और परंपराओं के लिए विख्यात है यूपीः सांसद