चार स्कूलों के निरीक्षण में पांच मिले गैरहाजिर, बीएसए ने बच्चों के साथ की प्रार्थना
90 फीसद उपस्थिति वाले स्कूलों को किया जाएगा पुरस्कृतः बीएसए
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बीएसए भूपेंद्रनारायण सिंह ने आज जनपद के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। एक विद्यालय की प्रार्थनासभा में शामिल हुए और बच्चों के साथ प्रेयर की। इसके अलावा शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक समेत कुल पांच लोग गैरहाजिर मिले हैं, जिनका एक दिन का भुगतान रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा एक विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 90 फीसद पाई गई, इसकी बीएसए ने सराहना की।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को विकास खंड ज्ञानपुर के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपट्टी (मौर्य बस्ती), विकास खंड औराई के प्राथमिक विद्यालय कटेबना और विकास खंड भदोही के प्राथमिक विद्यालय चंदापुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजयपुर का औचक निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपट्टी (मौर्य बस्ती) में बच्चों के साथ प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। प्रातः 9:15 तक प्रधानाध्यापक हीरामणि यादव, शिक्षामित्र प्रमोद कुमार अनुपस्थित पाए गए, जिनका अनुपस्थिति तिथि का वेतनव मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: नये साल पर बड़े जमीनी हमले की तैयारी कर रहा रूसः यूक्रेन
यह भी पढ़ेंः प्रेरक और कंप्यूटर आपरेटर की सेवा समाप्त, 10-10 पंचायत सहायकों की सूची तलब
यह भी पढ़ेंः विवेक श्रीवास्तव और डा. रत्ना गुप्ता को महाकाल की नगरी में मिली शिक्षा मार्तंड की उपाधि
यह भी पढ़ेंः Educational tour: परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने देखा आजाद का शहीद स्थल
प्राथमिक विद्यालय कटेबना में समस्त अध्यापक उपस्थित पाए गए और बच्चे कक्षा में बैठकर शिक्षण कार्य करते हुए पाए गए। इस विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष 85 से 90% तक की उपस्थिति पाई गई, जिसकी बीएसए ने सराहना की। बच्चों से कक्षा में शिक्षा की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया, जो ठीक मिली। बीएसए ने कहा, ऐसे विद्यालय को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय चंदापुर में भी बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की गई। यहां टीचर अशोक कुमार मिश्र गैरहाजिर मिले। जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजयपुर में भ्रमण के दौरान अनुदेशक रीना सिंह एवं दिनेश चंद्र पाल भी गायब मिले। बीएसए ने सभी का भुगतान प्रतिबंधित करने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है।
इसके अलावा बीएसए ने विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता, साफ-सफाई मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति को लेकर विशेष ध्यान देने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया। बीएसए ने कहा, जिन विद्यालयों में बच्चों की भौतिक उपस्थिति 90 से 95% तक पाई जाती है, उन विद्यालयों के अध्यापकों को पुरस्कृत किया जाएगा।