कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं, 24 घंटे खुला है मोबाइलः डा. मीनाक्षी
भदोही. नवागत पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायन ने जिले का कार्यभार संभाल लिया है। गुरुवार को पत्रकारों से मुखातिब एसपी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। कहा, जिले की कानून-व्यवस्था से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। लोग कानून-व्यवस्था बनाए रखें और इसमें सहयोग करें।
बातचीत में नवागत कप्तान ने यहभी कहा कि पत्रकार, पुलिस का आंख और कान होता है। पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार अक्षम्य होगा। पत्रकारों के लिए मेरा मोबाइल 24 घंटे चालू है। पत्रकार भी अगर किसी की शिकायत करता है, तो प्रयास रहे कि साक्ष्य के साथ करे, ताकि कार्यवाही करने में कोई परेशानी न हो।
जनसामान्य के बीच से आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। खासतौर से महिलाओं की शिकायत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जनपदीय पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को गति दी जाएगी। पुलिस और पब्लिक के बीच संबंधों को और मजबूत किया जाएगा।
Gyanvapi case: मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, ASI के सर्वे को हरी झंडी |
दिव्यांग गुरप्रीत ने बीएसए को सुनाया पहाड़ा, प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण |
एसपी डा. मीनाक्षी कात्यान ने शहर में या जनपद में जिन स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या है, उसके निस्तारण के लिए पर्याप्त फोर्स लगाई जाएगी। इसके अलावा भूमाफियाओं, शराब माफियाओं, गो तस्करों, नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जो छोटे-मोटे माफिया बनने की कोशिश में होंगे, उनके खिलाफ ऐसी कार्यवाही होगी, ताकि वह दोबारा गलत कार्यों की तरफ न मुड़ें।
नवागत एसपी ने जनपदवासियों से कहा कि जिले की पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है। यदि किसी को कोई समस्या हो तो वह सीधे अपने थाने जाकर शिकायत करे। सभी की शिकायतों का तत्काल समाधान किया जाएगा। इसके अलावा एसपी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत शक्ति दीदी (महिला पुलिसकर्मी) के द्वारा लगाए जा रहे चौपाल कार्यक्रम की सराहना की।
सब्जी लेने के लिए नारीबारी बाजार गया किशोर लापता |
रेलवे के 15 क्विंटल लोहे संग धरे गए बदमाश, पुलिस पर फेंके थे बम |