पूर्वांचल

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कठिन सवालों को देख चकराया दिमाग

दर्जनभर से अधिक केंद्रों पर हुई शहीद शुलभ उपाध्याय मेमोरियल जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). रविवार को शहीद शुलभ उपाध्याय (Martyr Shulabh Upadhyay) की स्मृति में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (general knowledge competition) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन  गोपीगंज, कोइरौना, ज्ञानपुर, औराई, ऊंज, सुरियावां क्षेत्र के कई परीक्षा केंद्रों पर किया गया।

यह भी पढ़ेंः जल संचयन हम सभी की नैतिक जिम्मेदारीः अमिताभ उपाध्याय

यह भी पढ़ेंः कीटनाशक में भी मिलावट, चार दुकानदारों को कृषि विभाग ने थमाई नोटिस

जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान (general knowledge) प्रतियोगिता (competition) में कक्षा सात से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों से सामान्य ज्ञान और समसामयिकी घटनाओं के अलावा भदोही जनपद, शहीद शुलभ उपाध्याय से जुड़े सवाल पूछे गए, जिसमें बच्चों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ शहीद शुलभ उपाध्याय के पिता अशोक उपाध्याय ने गोपीगंज में स्थित परीक्षा केंद्र में बच्चों को प्रश्नपत्र बांटकर किया। प्रतियोगिता के आयोजन संतोष कुमार तिवारी और अंकित पांडेय के अलावा अनिल तिवारी, राम कुमार वर्मा,  देवेश पांडेय, शिव प्रजापति, राजेश पांडेय, राहुल चतुर्वेदी समेत काफी लोगों के सहयोग रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button