हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन को किया गया गिरफ्तार, हत्या के एक अन्य मामले में सुलह के लिए रची गई थी साजिश
भदोही (संजय सिंह). जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर-शुकुलपुर (लालानगर-ज्ञानपुर मार्ग) में 30 जून की देर रात अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस हमले में बाइक सवार शेषधर शुक्ल उर्फ पुदुल्ली (55) पुत्र रामअक्षैवर शुक्ल, राकेश शुक्ल (35) पुत्र राममूर्ति शुक्ल और अनीश शुक्ल पुत्र विंध्यवासिनी शुक्ल (निवासीगण हरिहरपुर, शुकुलपुर) घायल हो गए थे।
गोली की चपेट में आने से शेषधर शुक्ल उर्फ पुदुल्ली की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, जबकि राकेश शुक्ल व अनीश शुक्ल का बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज किया गया। मामले में वादी के रूप में मिथिलेश शुक्ल पुत्र राममूर्ति शुक्ल की तहरीर पर पंकज शुक्ल आदि 14 नामजद व 4-5 अज्ञात के विरुद्ध धारा-147, 148, 302, 307, 504, 506 का केस दर्ज किया गया था।
घटना के खुलासे के लिए एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमें लगी हुई थीं। इलेक्ट्रानिक और वीडियो साक्ष्य संकलन के उपरांत अंतिम निष्कर्ष निकलने के बाद आज भदोही पुलिस ने शेषधर हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने घटना में शामिल तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी चकवा चंदेल नहर पुलिया, ज्ञानपुर के पास से की गई।
हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि तथाकथित पीड़ित (वादी पक्ष) ने इस हत्याकांड की साजिश रची। जांच के दौरान नामजद किए गए लोगों की इस घटना में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई। शेषधर हत्याकांड में वादी पक्ष के ही पांच लोग प्रकाश में आए, इनके खिलाफ तत्काल धारा-302, 182, 195, 211, 120बी में मुकदमा तरमीम किया गया।
सुलह करने की नीयत से रची गई साजिश
पूछताछ में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने बताया कि पूर्व में हुई त्रिवेणी शुक्ल की हत्या की घटना में जिला कारागार ज्ञानपुर में निरुद्ध अपने परिजनों को मुकदमे का लाभ पहुंचाने व सुलह कराने के उद्देश्य से एक साजिश रची गई और उसी के तहत शेषधर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। वादी मुकदमा मिथिलेश शुक्ल द्वारा स्वयं तथाकथित पीड़ित बनकर पुलिस को गुमराह करने के लिए विरोधी पक्ष के लोगों के विरुद्ध नामजद अभियोग कराया गया।
तीन गिरफ्तार, दो वांछितों की तलाश जारी
इस प्रकरण में वादी मुकदमा (एफआईआर दर्ज करवाने वाला) मिथिलेश शुक्ल पुत्र राममूर्ति शुक्ल, हमले में घायल होने वाला अनीश शुक्ल पुत्र विंध्यवासिनी शुक्ल (निवासीगण हरिहरपुर, शुकुलपुर) और विशाल पांडेय पुत्र श्यामजी पांडेय (जगापुर, गोपीगंज) को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा राकेश शुक्ल पुत्र राममूर्ति शुक्ल (हरिहरपुर, शुकुलपुर) और अजय कुमार पांडेय पुत्र छोटेलाल (निवासी गोपालपुर, दानूपट्टी, गोपीगंज) की तलाश जारी है।
इस टीम ने किया हत्याकांड का खुलासा
चकवा चंदेल छोटी नहर पुलिया आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कार्यावाहक एसओ रामध्यान यादव, एसआई होरीलाल, कांस्टेबल कुमार, वैभव सिंह, संतोष सिंह, मनीष कुमार, स्वाट टीम से एसआई मोहम्मद शाबान, एचसीपी अजय यादव, इंदु प्रकाश गौतम, नागेंद्र यादव, धीरेंद्र श्रीवास्तव, कांस्टेबल मन्नू सिंह, दीपक यादव व सुनील शामिल रहे।
One Comment