एक वारंटी गिरफ्तार, नौ का शांतिभंग में चालान
कृष्ण कुमार द्विवेदी
भदोही. जनपद की पुलिस द्वारा आज चलाए गए अभियान के दौरान एक वारंटी की गिरफ्तारी हुई, जबकि नौ लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है। कोइरौना थाने के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह द्वारा धारा- 498A, 323, 504, 506 व 3/4 डीपी एक्ट के वारंटी ओम प्रकाश पुत्र भगंतू (निवासी ग्राम इनारगांव, डंकापुर, थाना कोइरौना) को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया है। विधिक कार्यवाही के बाद अभियुक्त का चालान भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः लेटेस्ट न्यूज बतख चराने के विवाद में युवक की हत्या, एक हिरासत में
थाना औराई के दरोगा योगेंद्र प्रसाद यादव द्वारा ग्राम दत्तुपुर से तीन, सब इंस्पेक्टर श्यामशंकर ओझा द्वारा ग्राम कोठवा से तीन और उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव द्वारा ग्राम दलपतपुर से एक अभियुक्त का चालान धारा 151, 107, 116 के तहत किया गया है। थाना सुरियावां के सब इंस्पेक्टर बद्री प्रसाद यादव द्वारा वार्ड संख्या 13 सुरियावां से दो नफर अभियुक्तों का 151, 107, 116 के तहत चालान किया गया है।
यह भी पढ़ेंः ग्राम पंचायतों में उप चुनाव के लिए 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात