The live ink desk. नक्सवाद से जूझ रहे झारखंड को इससे मुक्त कराने के लिए एनआईए (NIA) बड़ी तेजी से कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों प्रयागराज जनपद के निवासी हैं।
प्रयागराज के रहने वाले सुधीर त्रिपाठी और सूरज निषाद, छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) हथियार सप्लाई कर रहे थे। एनआईए के द्वारा की गई यह गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ में उस स्थान से की गई, जहां से दोनों प्रतिबंधित संगठन को हथियार, गोला-बारूद सप्लाई कर रहे थे।
एनआईए (NIA) ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि इस मामले की जांच उसने जनवरी में अपने हाथ में ली थी। इसके बाद जनवरी महीने में ही इस मामले (आरसी-01/2023/एनआईए/आरपीआर) में चार आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। उस दौरान चारों के पास से पुलिस ने भारी तादात में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया था। बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद आईपीसी की धारा आर्म्स एक्ट, यूए(पी)ए के तहत मामला दर्ज किया गया था।
छानबीन में पता चला कि सूरज और सुधीर छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सीपीआई (माओवादी) को यूपी से हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई करने में सक्रिय रूप से शामिल थे। यह लगातार प्रतिबंधित संगठन के संपर्क में रहे और आतंकवादी संगठन को रसद सहायता देने के साथ-साथ साजिश रच रहे थे।