लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ एक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी फोटो
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). सोशल मीडिया पर लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ वायरल हुई फोटो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। धरा गया अभियुक्त कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लरू का रहने वाला है।
कुंडा कोतवाली के सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ग्राम लखीपुर लरू से शैलेंद्र उर्फ मोनू यादव पुत्र रामपदारथ यादव (निवासी लाखीपुर लरू, थाना कुंडा) को एक लाइसेंसी रिवाल्वर (.32 बोर) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में शैलेंद्र के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार शैलेंद्र से रिवाल्वर के संबंध में पूछताछ की गई। शैलेंद्र ने बताया कि यह लाइसेंसी रिवाल्वर उसके मुंहबोले भाई मिथिलेश कुमार यादव पुत्र स्व. भाईलाल यादव (निवासी लेबर कालोनी, नैनी, प्रयागराज) की है। शैलेंद्र ने बताया कि जब भी मिथिलेश गांव की तरफ आते हैं तो अपनी रिवाल्वर मुझे रखने के लिए दे देते हैं।
यह भी पढ़ेंः विद्युत पोल से तार चुराने वाले चोर गिरफ्तार, तीन बंडल तार बरामद
यह भी पढ़ेंः शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा वारंटी, पांच का चालान