अखिलेश यादव तीसरी बार बने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिलेश ने कहा- प्रदेशवासियों के लिए वह हर प्रकार से संघर्ष करने को तैयार
लखनऊ (the live ink desk). पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बार फिर से समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। लखनऊ के रमाबाई स्टेडियम में आयोजित सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में राम गोपाल यादव ने अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की।
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फैसले की जानकारी साझा की है। वहीं सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने सपा के इस सम्मेलन को केवल दिखावा कहा है। राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश ने योगी सरकार पर महिलाओं, दलितों और पिछड़ों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। कहा, योगी राज में महिलाओं, दलितों और पिछड़ों पर सबसे ज्यादा अन्याय हो रहा है। उनके खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हो रहा है। देश को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी आगे आ सकती है। अखिलेश ने कहा, हम लोग न पैदल चलने में घबराते हैं न साइकिल चलाने में। अगर हमें जेल जाना पड़े तो उसके लिए भी हम तैयार रहेंगे। हम किसी भी आंदोलन के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता ने कहा- ये वही पार्टी है, जो एयर स्ट्राइक का प्रमाण मांग रही थी और अब…
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर सिर्फ कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा एक उद्योगपति विश्व में नंबर एक पर पहुंच जाए तो उससे हमारे किसानों और नौजवानों का भविष्य बेहतर नहीं हो सकता। इस देश को चाहिए कि किसान खुशहाल हो और नौजवानों को रोजगार मिले। अखिलेश यादव ने खुद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने को लेकर कहा, आज जब अध्यक्ष पद मुझे दिया गया है तो केवल यह पद नहीं है बल्कि बहुत बड़ी जिम्मेदारी आप लोगों ने मुझे दी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं इसके लिए मैं किसी भी प्रकार की कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं। उत्तर प्रदेश और यहां के लोगों के लिए तमाम शक्तियों से लड़ने के लिए तैयार हूं और हर लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं।