Seventh Phase: UP की 13 सीटों पर 144 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत
लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। अंतिम और सातवें चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम को समाप्त हो जाएगा। सातवें चरण में यूपी की 13 और देशभर में 56 सीटों पर मतदान एक जून को करवाया जाएगा।
UP के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण में सूबे की 13 लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा दुद्धी में उप चुनाव हो रहा है। इन सीटों पर मतदान एक जून को होगा। सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों पर 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरूष और 10 महिलाएं हैं। जबकि सोनभद्र जिले की दुद्धी विधासनभा के उप चुनाव में छह प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।
नवदीप रिणवा ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-126 के तहत मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले, अर्थात 30 मई, 2024 की शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा।
चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद निर्वाचन क्षेत्रों में सभी राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी।
सातवें चरण में इन सीटों पर डाले जाएंगे वोट
सातवें चरण में लोकसभा की जिन 13 सीटों पर एक जून को मतदान होने जा रहा है, उसमें 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण के महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (रिजर्व), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज (रिजर्व) सीटें शामिल हैं, जो जनपद महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र में स्थित हैं।
भीषण गर्मी के मद्देनजर किए गए इंतजाम
भीषण हीटवेव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर विशेष तैयारी रखने के निर्देश दिए गए। खासतौर से ठंडा पानी, शौचालय, छाया की व्यवस्था, पर्याप्त मात्रा में ओआरएस और मेडिकल किट के साथ पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई है। गर्मी और लू से बचाव के लिए विशेष एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है। दिव्यांगों व वृद्धजनों के लिए व्हील चेयर व कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पैरामेडिक कर्मी भी तैनात किए गए हैं। जनपदों में उपलब्ध आपातकालीन एंबुलेंस सेवा को अलग-अलग स्थानों पर रखा जाएगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आसानी से मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर भेजा जा सके।