प्रेमी ने पंचायत में खाया जहर, गुजरात से शंकरगढ़ पहुंचे प्रेमिका के परिजन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान बचाई गई। यह घटना उस समय घटी, जब प्रेम प्रसंग के मसले पर एक पंचायत चल रही थी। पंचायत में गुजरात से आए प्रेमिका के परिजन भी मौजूद थे। इस मामले में पुलिस से किसी भी तरह की कोई शिकायत फिलहाल नहीं की गई है।
यह प्रकरण नगर पंचायत शंकरगढ़ के वार्ड संख्या चार, लाला का पुरवा का है। जानकारी के मुताबिक लाला का पुरवा निवासी रामनाथ टेलर का पुत्र सुशील (18) रोजी-रोटी के सिलसिले में परदेश में रहता था। इसी दौरान सुशील का सूरत (गुजरात) की एक लड़की से प्रेम हो गया। प्रेम परवान चढ़ा तो सुशील अपनी प्रेमिका के साथ दिल्ली पहुंच गया, जहां कुछ समय बिताने के बाद दोनों शंकरगढ़ (लाला का पुरवा) पहुंच गए।
यह भी पढ़ेंः कड़ी निगरानी के बीच बोर्ड परीक्षा शुरू, कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी
यह भी पढ़ेंः आगे निकलने की होड़ में बेकाबू हुईं गाड़ियां, पांच लोगों की मौत
यह भी पढ़ेंः इफको में नैनो यूरिया के संयंत्र का लोकार्पण, केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ
दूसरी तरफ बेटी को खोजते हुए उसके परिजन शंकरगढ़ पहुंच गए। गुजरात से सुशील के घर पहुंचे प्रेमिका के परिजन अपनी बेटी को ले जाने की जिद पर अड़ गए, लेकिन बेटी जाने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद इस मामले को लेकर पंचायत बैठ गई। बताया जाता है कि पंचायत के ही दौरान सुशील ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। भरी पंचायत सुशील को जहरीला पदार्थ खाता देख लोगों ने तत्काल उसे नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी जान बचाई गई।
इसके बाद पंचायत में शामिल लोग अपने-अपने घर को लौट गए, जबकि प्रेमिका के परिजन यहीं पर रुके हुए हैं। प्रेमिका किसी भी कीमत पर घर लौटने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि प्रेमिका को उसके परिजन पहले भी एक बार यहां से ले जा चुके हैं, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ फिर से लाला का पुरवा आ गई थी। जहर निगलने वाले सुशील का इलाज शिवराजपुर-प्रयागराज मार्ग पर स्थित एक अस्पताल में चल रहा है।