UPPCL व UPSIDCO के प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पष्टीकरण तलब, एक का वेतन रोका
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, डीएमएफ कंस्ट्रक्शन, रेडक्रास निर्माण, अलंकार योजना के कार्यों की समीक्षा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में दो अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए एक का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, डीएमएफ कंस्ट्रक्शन, रेडक्रास निर्माण, अलंकार योजना एवं त्वरित आर्थिक योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा, विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।
संगम सभागार में बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्य की समीक्षा की। कहा, जिन 80 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण हो रहा है, वहां गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। जहां भूमि की समस्या हो रही हो, वहां पर एसडीएम से पत्राचार कर भूमि का चिन्हांकन करवाएं।
दस्त नियंत्रण पखवाराः दस्त से न घबराएं, जिंक और ओआरएस का घोल पिलाएं |
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को सजाया और संवाराः कांति सिंह पटेल |
जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर यूपीपीसीएल (UPPCL) व यूपीसिडको (UPSIDCO) के प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पष्टीकरण मांगा है। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड की समीक्षा करते हुए समय से काम पूरा न होने पर व सीडी-4 का वेतन रोकने के निर्देश दिया। रेडक्रास के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से कराने के निर्देश दिए है।
अलंकार योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने चयनित राजकीय इंटर कालेजों में अनुरक्षण कार्य एवं वृहद निर्माण कार्य के तहत शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, रंगाई-पोताई कराने, खेल मैदान का कार्य समय से पूर्ण कराने का निर्देश निर्माण एजेंसियों को दिया। डीआईओएस से कहा, नियमित इसकी समीक्षा की जाए। बैठक में एडीएम (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय, सीएमओ आशु पांडेय, बीएसए, डिप्टी सीएमओ, जिलापूर्ति अधिकारी, डीपीआरओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जीतेंद्र कुमार मौजूद रहे।
जीवन जीने की कला सिखाती है श्रीराम कथाः शिवम शास्त्री |
MHIS पोर्टल से जोड़े जाएंगे प्रसव, परिवार नियोजन से जुड़े सभी अस्पतालः सीएमओ |