अवध

आयुष्मान भारत के 90% से अधिक दावों का किया गया निपटारा: सीईओ संगीता सिंह

प्रयागराज को बहुत जल्द ही मिलेंगे आरोग्य मित्र, मजबूत होगी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली: सीएमओ

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों की सहभागिता को और आगे बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए आयुष्मान भारत योजना की सीईओ साचिस (SACHIS) की संगीता सिंह ने कहा, आयुष्मान भारत योजना केंद्रीय और राज्य की अनूठी एवं  कल्याणकारी योजना है, जहां रोगी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। निजी अस्पताल बिना किसी जमा राशि के समाज के प्रति उत्कृष्ट समाज सेवा करने में सक्षम हैं।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज बड़ी आबादीवाला जिला है, यहां आस-पास के जिलों से भी लोग इज कराने आते हैं, जिसमें आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों में मरीजों का अच्छा व समुचित इलाज किया जाता हैं और यहां से किए गए मरीजों के इलाज का भुगतान भी 90% तक अस्पतालों को किया जा चुका हैं जोकि हमारे लिए गर्व की बात है।

‘मिलेट्स की खेती से जुड़े किसान, देश को रखें स्वस्थ और बनाएं खुशहाल’
शहादत दिवसः अमर शहीद उधम सिंह को 21 गोलियां दागकर दी गई सलामी

उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति जिसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, ऐसे लोग उपचार से वंचित न रहें, इसके लिए सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों से आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat) का संचालन किया जा रहा है, जिसमे लक्षित परिवारों एवं सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है, जिसमे अहम् भूमिका जनपद के गैर सरकारी अस्पतालों की है।

संगीता सिंह ने बताया कि आयुष्मान योजना में जो भी अस्पताल जुड़े हैं और मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा दे रहे हैं, वो स्वास्थ्य कार्यक्रम की  रीढ़ हैं, उनके सहयोग से इसे और बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने एक पीपीटी के माध्यम से आयुष्मान योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी, जिसमें मरीज के भर्ती होने से इलाज पूरा होने तक के सभी नियम कानून के बारे में बताया।

बताया कि मरीज के अस्पताल में आने से लेकर जांच, इलाज पूरा होने तक के सभी दस्तावेजों का पूरा विवरण, उपचार पर्ची एवं फोटो के सहित ही पोर्टल पर अपलोड करने के बारे में बताया, कहा कि अगर किसी भी तरह के समस्या आती है तो केस के दस्तावेजों को दोबारा पूरा करना होगा, ताकि भुगतान में बाधा न आए, उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रकिया से किसी भी अस्पताल का पेमेंट बाधित नहीं होगा और समय से भुगतान किया जा सकेगा।

लोहरा बस स्टाप से धरे गए दो अभियुक्त, वारंटी गिरफ्तार
 बैंड बाजा बजाकर गिरधारी प्रसाद पाठक को किया जिला बदर

संगीता सिंह ने कहा कि सभी सूचीबद्ध अस्पताल अपनी विशेषज्ञता के आधार को आईईसी के माध्यम से जरुर दिखाएं, ताकि मरीज को किसी प्रकार की दुविधा न हो और साथ ही अपने अस्पताल में आयुष्मान योजना से जुड़े हर जानकारी को भी प्रसारित करें।

सीडीओ गौरव कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के अहम् मुद्दों में स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना को तेजी से आगे बढ़ा रही है। इसके लिए  विशेष रूप से आयुष्मान भारत योजना पर जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष मासिक समीक्षा बैठक करेंगे ताकि अपेक्षा अनुरूप प्रगति मिले।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आशु पांडेय ने कहा कि आज कि कार्यशाला में कुछ ऐसे अस्पतालों ने भी प्रतिभाग किया है जो कि अभी तक आयुष्मान भारत योजना के तहत गैर सूचीबद्ध हैं जो कि आगे इस योजना के तहत सूचीबद्ध होकर काम करेंगे। सीएमओ ने कहा कि जल्द ही जनपद को आरोग्य मित्र मिलेंगे, जिसे स्वास्थ्य सेवाओं में और गुणवक्ता पूर्ण सुविधा नागरिकों को मिल सकेगी।

आय़ुष्मान भारत योजना से संबद्ध हैं 134 प्राइवेट अस्पतालः बताया अभी तक जनपद के 134 गैर सरकारी अस्पताल आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना में सूचीबद्ध हुए हैं, जिसमे से कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने सुविधा देना बंद भी कर दिया है, लेकिन उन सभी अस्पतालों से अपेक्षा यही है कि वो मरीजो को स्वास्थ्य सेवा नियमित देते रहें, ताकि प्रयागराज स्टेट पर बनी छवि वो बरकरार रहे।

कार्यशाला के आखिर में खुला सत्र आयोजित कर सवाल-जवाब के माध्यम से अस्पतालों से आए प्रतिभागियों की समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यशाला में जनपद के 72 प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर, संस्थापक के साथ आयुष्मान भारत योजन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button