धूमनगंज के कसारी-मसारी में स्थित प्लाट पर प्रशासन ने लगाया बोर्ड
लखनऊ के फैजुल्लागंज में स्थित 800 वर्गमीटर के मकान पर लगा ताला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अतीक अहमद के खिलाफ कीजा रही कुर्की की कार्रवाई के क्रम में बुधवार को प्रशासन 16 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर ली। कुर्क की गई दो संपत्तियां धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी-मसारी में स्थित हैं। इनकी अनुमानित कीमत आठ करोड़ रुपये है, जबकि इतनी ही कीमत का एक मकान भी कुर्क किया गया है, जो लखनऊ के फैजुल्लागंज में बना है। 800 वर्गमीटर में निर्मित यह मकान अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के नाम पर है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि अतीक अहमद की तीन संपत्तियों को आज गैंगस्टर एक्ट, धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया। इसमें दो सपंत्तियां प्रयागराज और एक लखनऊ में स्थित है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में दो भूखंड स्थित हैं, दोनों मिलाकर लगभग एक बीघा के आसपास हैं। इनकी अनुमानित कीमत आठ करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त, बदमाशों ने युवक को मारी गोली
इसी तरह लखनऊ में स्थित एक आलीशान मकान को कुर्क किया गया है। यह मकान 800 वर्ग मीटर में बना हुआ है। मकान की भी कीमत लगभग आठ करोड़ रुपये आंकी गई है। लखनऊ में कुर्की करने वाली टीम को प्रयागराज से एसपी क्राइम ने लीड किया। लखनऊ में कुर्की की कार्रवाई में लखनऊ के मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि माफिया अतीक अहमद की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को पुलिस चिहिनत कर रही है। बीते दिनों भी प्रशासन ने अतीक अहमद की करोड़ों की प्रापर्टी को कुर्क किया था। उसी समय पुलिस व प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया था कि कुर्की की कार्रवाई प्रयागराज के अलावा अन्य जिलों व प्रदेशों में की जाएगी। माफियाओं ने देशभर में जहां-जहां अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की होगी, वहां-वहां कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।