अवध

आल इंडिया धनगर समाज ने कोतवाल कमलेश पाल को किया सम्मानित

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). लालगंज कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात कमलेश पाल का प्रमोशन होने पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ आल इंडिया धनगर समाज महासंघ ने सम्मानित किया है। धनगर समाज से जुड़े लोगों का एक समूह बुधवार को लालगंज कोतवाली पहुंचा औरप्रभारी निरीक्षक के दफ्तर में ही फूल-माला से सम्मानित किया।

धनगर समाज महासंघ के तहसील लालगंज इकाई के मुखिया डीपी धनगर ने लालगंज के प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल की कुशल कार्यशैली की तारीफ की। कहा कि अपनी कुशल व्यवहार की वजह से उन्होंने हर वर्ग के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस दौरान धनगर समाज के लोगों ने प्रभारी निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाले कमलेश पाल को माला पहनाकर और बुके भेंटकर स्वागत किया।

 Lucknow कोर्ट में मुख्तार के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या
 शास्त्री ब्रिज की रेलिंग से लटका मिला शव, नहीं हो पाई पहचान

कोतवाल कमलेश पाल ने इस सम्मान के लिए धनगर समाज का आभार जताया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार धनगर, ब्लाक अध्यक्ष रमाकांत धनगर (रामपुर-संग्रामगढ़), एडवोकेट जगतपाल धनगर, उमेशपाल धनगर, बहुजन मुक्ति मोर्चा से रामप्रताप समेत अन्य लोगों ने मिठाई खिलाकर पदोन्नति पर खुशी जाहिर की।

 हिंदू से अच्छा कोई दोस्त और भारत से अच्छा कोई देश नहीः शहनवाज हुसैन
भोपाल गैस त्रासदी तो याद ही होगी, इसलिए इन बातों का विशेष रूप से रखें ध्यान

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button