17 सितंबर से दो अक्तूबर तक मनेगा सेवा पखवाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी व शास्त्री जयंती तक अनवरत होंगे विविध आयोजन
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से जनपद में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का सिलसिला महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती दो अक्तूबर तक चलेगा। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से दो अक्टूबर 2022 तक जनपद में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।
सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर को रक्तदान शिविर, 18 को निःशुल्क परीक्षण शिविर-स्वास्थ्य मेला का आयोजन, 19 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिला स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन, 20 सितंबर को स्वच्छता अभियान-सामान्य कार्यक्रम, 21 सितंबर को स्वच्छता अभियान-अमृत सरोवर, 22 को जल ही जीवन-कैच द रेन कार्यक्रम, 23 को वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम, 24 सितंबर को कृत्रिम अंग उपकरणों वितरण, 25 को पंडित दीनदयाल जयंती -मन की बात, पुष्पांजलि एवं विचार प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त, बदमाशों ने युवक को मारी गोली
इसी क्रम में 26 सितंबर को विविधता में एकता कार्यक्रम, 27 को शुभकामना/अभिनंदन पत्र का कार्यक्रम एवं 28 सितंबर को प्रबुद्धजन/बुद्धिजीवी सम्मेलन, 29 को कोविड टीकाकरण केंद्रों पर स्टॉल, 30 को टीबी मुक्त राष्ट्र कार्यक्रम, एक अक्टूबर को वृक्षारोपण और दो अक्टूबर को गांधी जयंती-खादी की खरीद एवं जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजत किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सीएमओ, प्रभागीय निदेशक, उपायुक्त उद्योग/जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, डीआईओएस, बीएसए, डीआईओ, डीपीआरओ, समस्त ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत, उपायुक्त श्रम रोजगार-मनरेगा, अधिशाषी अभियंता जल निगम/सहायक अभियंता (लघु सिंचाई) एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को उक्त कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी है।