पूर्वांचल

हजारों के विद्युत उपकरण फुंकेः इतनी बिजली मिली कि सुई ने भी बैरियर तोड़ दिया!

औराई के मटकीपुर गांव में अराजकतत्वों की हरकत से ग्रामीण परेशान, एक्सईएन के निर्देश पर पहुंची टीम

भदोही (विष्णु दुबे). औराई थाना क्षेत्र के मटकीपुर गांव में कुछ अराजकतत्वों की हरकत से ग्रामीणों को हजारों रुपये की चपत लग गई। अराजकतत्वों ने ट्रांसफार्मर से निकलने वाले तार पर एक दूसरा तार फेंक दिया, जिससे न्यूट्रल के वायर में भी विद्युत सप्लाई प्रवाहित होने लगी और देखते ही देखते लोगोंके घरों में लगे विद्युत उपकरणओं से धुआं निकलने लगा। जब तक लोगों को माजरा समझ में आता, लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक मटकीपुर गांव में विद्युत सप्लाई के लिए 32केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इसी ट्रांसफार्मर से निकले तार में अराजकतत्वों ने हरकत की, जिसकी वजह से गांव में हाईवोल्टेज की सप्लाई होने लगी। जब तक ग्रामीण समझ पाते, टीवी, फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, मोबाइल, चार्जर, एलईडी बल्ब समेत हजारों का उपकरण खराब हो चुका था। सप्लाई इतनी तेज थी कि स्टेबलाइजर में लगी मीटर की सुई भी 300 के पार चली गई। यही नहीं आटोकट सिस्टम भी फेल हो गया।

सब्जी मंडी से लिया गया गैरमौसमी सब्जियों और फलों का नमूना
पुलिस की नाक के नीचे चलता रहा देह व्यापार, ढाबों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

हाई वोल्टेज आने की जानकारी होते ही उपभोक्ताओं ने तत्काल इसकी शिकायत अधिशासी अभियंता ज्ञानपुर से की। एक्सईएन के निर्देश पर विद्युतकर्मियों की टीम मटकीपुर गांव में पहुंची और विद्युत व्यवस्था को ठीक किया। इस मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा अराजकतत्वों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने को लेकर खासा रोष है।

ग्रामीणों का कहना है कि अराजकतत्वों ने पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं का अंजाम दिया हैं। कई बार अराजकतत्वों के खिलाफ नजदीकी उपकेंद्र में शिकायत की गई थी, किंतु कोई विद्युत महकमे ने कोई कार्यवाही नहीं की। ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है तो मटकीपुर गांव में बड़ा विद्यत हादसा हो सकता है, जिसका जिम्मेदार विद्युत महकमा होगा।

नहर में गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, नहीं हो पाई पहचान
 बिना रुके भदोही से निकल जाती हैं दर्जनभर रेलगाड़ियां, सौंपा ज्ञापन

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button