अवध

एसएलबी इंटर कालेज की स्नेहा सिंह को मिले 93.16 फीसद अंक

इंटरमीडिएट में गौरव पटेल ने 92 फीसदी अंक पाकर कालेज में किया टॉप

प्रयागराज (आरके सिंह). यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एसएलबी इंटर कालेज, चनैनी (करछना) के भी होनहारों ने अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है। यहां की हाईस्कूल की छात्रा स्नेहा सिंह को 93.16 फीसदी अंक मिले हैं। स्नेहा सिंह ने कालेज में टाप किया है। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92 फीसद अंक के साथ गौरव पटेल ने कालेज में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

एसएलबी इंटर कालेज, चनैनी में हाईस्कूल में 93.16 फीसद अंक अर्जित करने वाली स्नेहा सिंह के बाद दूसरे नंबर पर उदयप्रताप सिंह और सचिन सिंह हैं, उदयप्रताप व सचिन को संयुक्त रूप से 92.66 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसी तरह सुहानी सिंह और रबिता यादव ने 92.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में तीसरा स्थान बनाया है। जबकि स्वाती यादव चौथे स्थान पर हैं। स्वाती सिंह को कुल 92 प्रतिशत अंक मिले हैं।

कृपालु इंटर कालेज की श्रीयम ने किया टॉप, इंटर में लालगंज के बालकिशन और शिवकमल ने बनाई जगह
कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कालेज की छात्रा वंशिका सुसारी ने टाप टेन सूची में बनाई जगह
साधना और सोनम ने भदोही में किया टॉप, हाईस्कूल की टॉप टेन सूची में 31 बच्चों ने बनाई जगह
 राजा कमलाकर इंटर कालेज के छात्र रुद्र त्रिपाठी को जिले में मिली तीसरी रैंक

इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में  92 फीसद अंक के साथ कुमार गौरव पटेल प्रथम और 89 प्रतिशत अंक के साथ दिव्या गुप्ता दूसरे स्थान पर हैं। कालेज में टॉप फाइव की सूची में 88 फीसद अंक के साथ मानसी गुप्ता तीसरे, 87.8 प्रतिशत अंक के साथ आकृति पटेल चौथे और 87.4 प्रतिशत अंक के साथ राहुल कुमार पांचवे स्थान पर हैं। इसके अलावा कालेज के अवजीत कुमार, रचनाकर पटेल, दीक्षा गुप्ता, शिवांगी सिंह, अनुरग द्विवेदी, ताज मोहम्मद, सुभाष मौर्य आदि ने 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर अपनेविद्यालय का नाम रोशन किया है। बच्चों की सफलता पर कालेज प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने सभी मेधावियों को उनकी मेहनत और सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button