गैंगस्टर के आरोपी दो भाइयों की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क
रायबरेली. गैंगस्टर के आरोपी दो सगे भाइयों की दो करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। कुर्क की गई संपत्ति में तीन मंजिला मकान और एक एसयूवी वाहन शामिल है। मकान को सील करते हुए उसके बाहर नोटिस चस्पा कर दी गई है और गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। यह मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गदागंज थाने के खोदायपुर गांव निवासी गैंगस्टर के आरोपी सुशील कुमार व वीरेंद्र कुमार पुत्रगण देवतादीन के द्वारा अपराध के जरिए काफी संपत्ति अर्जित की गई। गैंगस्टर की कार्यवाही किए जाने के बाद एसपी आलोक प्रियदर्शी की तरफ से उक्त मामले की एक रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गई।
यह भी पढ़ेंः एकतरफा इश्क में की गई थी कारोबारी महेंद्र मौर्य की हत्या
जिलाधिकारी ने डलमऊ तहसील के उपजिलाधिकारी को गैंगस्टर भाइयों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के आदेश पर उपजिलाधिकारी और कोतवाल भारी फोर्स के साथ खोदायपुर गांव पहुंचे और वहां डुगडुगी पिटवाई गई। इसके बाद कुर्की की कार्यवाही को शुरू किया गया। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने मकान को सील करते हुए उस पर नोटिस चस्पा कर दी और बाहर खड़ी स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया।
गदागंज के थाना प्रबारी अरविंद सिंह ने बताया कि गैंगस्टर के आरोपी दोनों भाइयों की दो करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। इसमें एक तिमंजिला मकान और एक कार शामिल है।
यह भी पढ़ेंः अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़ के चार अभियुक्त गिरफ्तार