वरासत के मामले निरस्त मिलने पर एसडीएम, तहसीलदार को जांच का आदेश
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सदर तहसील के कंप्यूटर कक्ष का किया निरीक्षण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मंगलवार को सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने कम्प्यूटर कक्ष में पहुंचकर वरासत पोर्टल, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना और आय-निवास-जाति प्रमाणपत्र के निस्तारण के यथास्थिति की जानकारी ली।
इस दौरान ग्राम उमरपुर नींवा उपरहार में 81, ग्राम बिहिका पूर्व पूरामुक्ति में 32 और बमरौली ऊपरहार में वरासत के 43 प्रकरण निरस्त पाए जाने पर उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को प्रकरणों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में आय-जाति-निवास प्रमाणपत्र से संबंधित निस्तारण की जानकारी लेते समय यह संज्ञान में आया कि तीन प्रार्थनापत्र एक सप्ताह से अधिक समय तक लंबित हैं, इस पर मंडलायुक्त ने इसका तत्काल निस्तारण कराने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ेंः वाहन चोरी कर काट डालता था यह गिरोह, आधा दर्जन गिरफ्तार
उन्होंने वरासत के निस्तारण की गुणवत्ता की जानकारी के लिए कुछ लोगों से फोन पर बात भी की और उनसे निस्तारण के बारे में जानकारी ली। मंडलायुक्त ने सभी निर्विवादित वरासत, आय-जाति-निवास प्रमाणपत्रों से संबंधित प्रार्थनापत्रों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित तहसील के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर मनाया स्वतंत्रता दिवस