अवध

बेटियों से महकता है घर-आंगनः संजीव सिंह

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) के मौके पर आज जनपद में जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। विकास खंड सुरियावां के साड़ा (पूरे बदल) में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भी अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ेंः धरतीपुत्र की अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाबः पंचतत्व में विलीन हुए नेताजी

जन विकास समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बालिकाओं को जागरुक करते हुए संजीव सिंह ने कहा, बालिकाएं हैं तभी हमारा कल है। बेटियां किसी भी घर की शोभा होती हैं। बेटियों से घर-आंगन हमेशा खुशियों सेभरा रहता है। आज के परिवेष में बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं है। बेटियां हर क्षेत्र में बेटों की बराबरी कर रही हैं। अपने माता-पिता का सहारा बन रही हैं और समाज में अपना नाम भी रोशन कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः विकास कार्यों से संतुष्ट नहीं होने पर सीधे डीएम, सीडीओ से करें शिकायत

संजीव सिंह ने कहा, हमारी बेटियां आने वाला भविष्य हैं, उन्हें सबसे पहले उन्हें शिक्षित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। आज देश के विकास में हमारी बेटियां खेल से लेकर शासन स्तर तक अपना परचरम लहरा रही है। इसी तरह उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारा संगठन कई राज्यों में काम कर रहा है। इस दौरान वेलस्पन प्रोगाम ऑफिसर सतेंद्र वर्मा, ने बालिकाओं के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर महिमा सिंह, सरिता देवी, मोनी प्रजापति, अजय, रीता देवी, शिवम् मौर्या, सरिता कुमारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button