अवध

माहभर हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजेगा बाबा अवधनाथ धाम, अखंड संकीर्तन का शुभारंभ

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). मलमास (अधिक मास) लगने के बाद शिवालयों, मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है। विकास खंड मानधाता में स्थित बाबा अवधनाथ धाम पर्वतपुर में प्रत्येक पुरुषोत्तम मास (मलमास) की तरह इस वर्ष भी मलमास में अखंड संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से होने वाले अखंड संकीर्तन का समापन विशाल भंडारे के साथ किया जाता है। अखंड संकीर्तन का कार्यक्रम लगातार माहभर, 24 घंटे चलता है।

बाबा अवधनाथ धाम पर्वतपुर में अखंड संकीर्तन का शुभारंभ पांच दशक पहले ब्रह्मलीन बाबा श्री श्री श्री 1008 राम रूपदास महाराज द्वारा किया गया था। वर्तमान समय में अवधनाथ धाम के महंत श्री श्री श्री 1008 महंत मनमोहन दास महाराज के नेतृत्व में अखंड संकीर्तन का शुभारंभ किया गया।

 सोरांव में आमने-सामने टकराई मोटरसाइकिल, प्रतापगढ़ के युवक की मौत
 बाल पौधरोपण भंडाराः सांसद केशरी देवी पटेल ने कर्नलगंज इंटर कालेज में लगाए पौधे

महंत मनमोहनदास महराज ने बताया कि पुरुषोत्तम मास की स्थापना भगवान ब्रह्मा ने की थी। कहा, भक्त प्रहलाद के पिता हिरण्यकश्यप ने तपस्या कर वरदान मांगा था कि मुझे न कोई दिन में मार सके, न रात में, न अंदर, न बाहर, न मनुष्य, न देवता, साल भर के 12 महीने  में भी कोई मुझे न मार सके। इसीलिए पुरुषोत्तम मास (अधिक मास) का निर्माण किया गया और भगवान विष्णु ने नरसिंह का अवतार धारण कर (गोधूलि बेला) सूर्यास्त के समय में घर के मुख्य दरवाजे पर (डेहरी) पर हिरण्यकश्यप का वध किया था।

समिति के सामने कूड़े के ढेर में लगी आग से घंटों रही अफरातफरी
 ग्रामसभा के प्रथम नागरिकों के लिए नहीं खुले ब्लाक के दरवाजे, ब्लाक मुख्यालय पर नारेबाजी

महंत मनमोहनदास ने बताया कि मान्यता यहां कि वनवास को जाते समय भगवान श्रीराम ने बाबा अवधनाथ धाम में एक दिन प्रवास किया था। अखंड संकीर्तन का समापन अंतिम दिन विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा। संकीर्तन के शुभारंभ मौके पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रताप सिंह, भैरव बक्स सिंह, हरिकेश सिंह, शिवप्रताप सिंह, सूर्यबली मिश्र, सीएचसी अधीक्षक डा. नलनील पांडेय, डा. मान सिंह गहरवार, समर बहादुर पटेल, डा. भरतलाल गुप्ता, ओमप्रकाश पुष्पाकर, वंश बहादुर सिंह, कमलेश कुमार सिंह, कोटेदार रमाशंकर सिंह, अखिलेशचंद्र पांडेय, राजकुमार सिंह, ललित कुमार मिश्र, शिवाकांत मिश्र, रिंकू मिश्र, दयाराम, कल्लू पटेल, डा. अमर बहादुर, अवधेश सिंह, संत बहादुर सिंह, गणेश श्रीवास्तव, संजय यादव, बद्री प्रसाद चौरसिया मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button