24 घंटे बिना बिजली के रहा धारुपुर पावर हाउस, पेयजल को तरसे लोग
टेंढ़ुई के समीप 33 हजार की लाइन पर तार गिरने से हुआ हादसा
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). 33 हजार वोल्ट की लाइन पर विशालकाय आम का पेड़ गिरने की वजह से धारूपुर पावर हाउस 24 घंटे से अधिक समय तक बिना बिजली के अंधेरे में रहा। बिजली नहीं मिलने के कारण इस पावर हाउस से जुड़े गांवों के लोग पेयजल को तरस गए। धारूपुर पावर हाउस से जुड़े धारूपुर, पुरबारा, जलेसरगंज, हरनाहर, कटरा समेत आसपास के दर्जनों गांवों को 24 घंटे से अधिक समय तक लगातार बिजली नहीं मिली। ऐसे में जिन घरों में पानी की व्यवस्था पूरी तरह से बिजली पर आश्रित है, उन लोगों को बाहर से पानी का इंतजाम करना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः Indian Embassy ने भारतीयों को दी Ukraine छोड़ने की सलाह
धारूपुर उपकेंद्र पर विद्युत सप्लाई के लिए चार फीडर बनाए गए हैं, जिनसे दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं। 25 अक्टूबर को दोपहर बिजली जाने के बाद लोग शाम को सात बजे बिजली के आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बिजली नहीं आई और उपभोक्ता रातभर इंतजार ही करते रह गए।
यह भी पढ़ेंः जीतेंद्र हत्याकांडः कटर से गला रेतने वाले छह हत्यारोपी गिरफ्तार
इधर, सुबह हुई तो दिनचर्या शुरू करने के लिए पानी का इंतजाम भी बाहर से करना पड़ा। बिजली नहीं मिलने से स्थानीय पेयजल योजनाएं भी पूरी तरह से ठप रहीं। हालांकि गनीमत की बात यह रही कि आज दिनभर चली मरम्मत के उपरांत शाम सात बजे आपूर्ति चालू हो गई।