सोरांव हत्याकांड का खुलासाः कौशांबी के अंतरजनपदीय बदमाशों ने लूट के लिए किया था कत्ल
घायल बुजुर्ग दंपति की हो गई थी मौत, सोरांव और एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी
प्रयागराज (the live ink desk). गंगापार के सोरांव थाना क्षेत्र में दो अगस्त को हुई लूट और हत्या की घटना का एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने आज खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि उक्त प्रकरण में ग्राम जूड़ापुर दांदू के रहने वाले प्रेमप्रकाश मिश्र की मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी की इलाज के दौरान पांच दिन बाद मौत हो गई। मामले में धारा 302, 323, 308 के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही थी।
इसी दौरान बुधवार को थाना सोरांव, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अभियुक्त लवकुश पासी पुत्र स्व. टिक्कू (ओसा, मंझनपुर, कौशांबी) को पटेल ढाबा के निकट, सोरांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने उक्त वारदात को अपने साथी ज्ञान सिंह उर्फ ज्ञानचंद्र पासी पुत्र गैताल पासी (वैशकाटी, करारी, कौशांबी) और उमेश पासी उर्फ मोटू पुत्र दिनई (बनौरा, पश्चिम शरीरा, कौशांबी) के साथ अंजाम दी थी।
यह भी पढ़ेंः पूर्व विधायक के घर बमबाजीः दहेज हत्या की रंजिश में साले ने फेंकवाया था बम
दो अगस्त को वारदात को अंजाम देने से पहले तीनों लोग प्रेमप्रकाश मिश्र के बगल स्थित मकान में घुसे थे, लेकिन वहां कुछ नहीं मिलने पर प्रेमप्रकाश मिश्र के मकान में लूटपाट की नीयत से घुस गए, लेकिन खटपट की आवाज होने पर प्रेमप्रकाश और उनकी पत्नी की नींद खुल गई और विरोध करने पर तीनों ने प्रेमप्रकाश और उनकी पत्नी पर हमला बोल दिया, इसके बाद जेवरात, नगदी व अन्य कीमती सामान लूटकर भाग निकले। शहर पहुंचने के बाद लूटी गई रकम व जेवरात को आपस में बांट लिया।
यह भी पढ़ेंः दुर्घटना में तीन युवकों की मौत, रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर पसरा मातम
लवकुश के खिलाफ दर्ज हैं 13 मुकदमेः फिलहाल पुलिस टीम ने अभियुक्त लवकुश पासी की निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे का राड, लूटी गई संपत्ति, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। लवकुश के खिलाफ कौशांबी के मंझनपुर में विभिन्न धाराओं वाले कुल दस मुकदमे और चित्रकूट के मऊ जिले में तीन मामले पंजीकृत हैं। इसके अलावा फरार अभियुक्त ज्ञान सिंह के खिलाफ कौशांबी के विभिन्न थानों में पांच और चित्रकूट में दो मामले पंजीकृत हैं। इसी तरह उमेश पासी के खिलाफ पश्चिम शरीरा, कौशांबी में एक मामला दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सोरांव प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार राय, एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय, एसओजी प्रभारी गंगापार इंद्रप्रताप सिंह अपनी पूरी टीम के साथ शामिल रहे।