जौनपुर (गौरव मिश्र). पुलिस मुठभेड़ में जलालपुर और केराकत थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक मुठभेड़ (Police Encounter) के दौरान की गई। मौके से पुलिस ने चोरी की बाइक, तमंचा, खोखा, जिंदा कारतूस बरामद किया है।
यह मुठभेड़ बीती रात जलालपुर व केराकत थाने की संयुक्त पुलिस टीम केसाथ हुई। रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस टीमें गश्त पर थीं, इसी दौरान उनका सामना बाइक सवार तस्कर से हुआ। पुलिस ने जांच के लिए रोकने का इशारा किया, लेकिन तस्कर ने फायर करते हुए भागने की कोशिश की।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बाइक सवार गोली लगने सेघायल हो गया, जिसकी शिनाख्त विनोद कुमार के रूप में हुई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है।
एएसपी ने बताया कि घायल विनोद कुमार गो तस्कर है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। जलालपुर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज है। मौके से गो तस्कर का एक साथी भाग निकला है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं।