सवा लाख का इनामिया गुफरान पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पिस्टल और कार्बाइन बरामद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सवा लाख रुपये के इनामिया कुख्यात अपराधी गुफरान मंगलवार की सुबह हुई एक मुठभेड़ में ढेर (Gufran police encounter) हो गया। यह मुठभेड़ समीपवर्ती जनपद कौशांबी के सदर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर के नजदीक हुई। पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ गुफरान पड़ोसी जिला प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के आजादनगर का निवासी था। उसके ऊपर हत्या, डकैती जैसे कई संगीन मामलों के मुकदमे दर्ज थे। गुफरान के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम आईजी प्रयागराज और 25 हजार रुपये का इनाम सुल्तानपुर पुलिस के द्वारा घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सुबह एसटीएफ लखनऊ (STF Lucknow) के द्वारा एक मुठभेड़ हुई है, जिसमें घायल हुए अपराधी को तत्काल मंझनपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि छानबीन में मृतक अपराधी की पहचान गुफरान के रूप में हुई, जो प्रतापगढ़ का निवासी था। प्राथमिक छानबीन में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक अकेले प्रतापगढ़ जनपद में ही हत्या, हत्या के प्रयास, लूट इत्यादि के 13 मुकदमे अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
तस्करी के लिए ट्रक में बनवाया गुप्त बाक्स, एक करोड़ का गांजा बरामद |
UPSSSC Exam: नकलची गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मास्टर कार्ड और ब्लूटूथ बरामद |
यह मुठभेड़ एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश और डीआईजी अनंतदेव के नेतृत्व में हुई। पुलिस ने शव को चीरघर भेजते हुए उक्त प्रकरण में आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रतापगढ़ जनपद का निवासी गुफरान गिरोह बनाकर प्रतापगढ़ के अलावा सुल्तानपुर, प्रयागराज के अलावा कई अन्य जनपदों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था। बीती रात भी वह एक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ सक्रिय हो गई और कौशांबी के कादीपुर में ससुरल खदेरी नदी के समीप घेराबंदी कर ली गई।
घेराबंदी के बाद पकड़े जाने के डर से गुफरान ने पिस्टल और कार्बाइन से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में गुफरान घायल हो गया था। मुठभेड़ की जानकारी होने के बाद कौशांबी जिले के पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया। मौके से एक कार्बाइन, पिस्टल, कारतूस-खोखा और अपाचे बाइक बरामद हुई है। इस दौरान गुफरान के साथ रहा एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी तलाश जारी है।
प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरनपुर पटखान (पृथ्वीगंज) निवासी गुफरान पुत्र रिजवान के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज के द्वारा घोषित किया गया था। इस मुठभेड़ में गुफरान के मृत होने के बाद पूरे मामले की जांच के बाद पूर्ण संतुष्टि के बाद इनाम की धनराशि स्वीकृत की जाएगी।
गुफरान के खिलाफ सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली नगर में भी धारा 394 का मुकदमा इसी वर्ष दर्ज हुआ था। एसपी सुल्तानपुर ने उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गौरतलब है कि साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से 10,900 से ज्यादा पुलिस मुठभेड़ की घटनाएं हो चुकी हैं। इन मुठभेड़ों में 185 से अधिक कुख्यात अपराधी मारे गए हैं।