संवेदनशील बूथों पर रहेगी एक्सट्रा फोर्स, एसडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण
दो मतदान केंद्र के बीचमें एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, दो क्यूआरटी टीम के साथ अंतरप्रांतीय सीमा पर लगाए गए पांच बैरियर
नपं शंकरगढ़ में अध्यक्ष के चार व सदस्य पद के 59 प्रत्याशियों के लिए 14979 मतदाता गुरुवार को करेंगे मतदान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में शामिल प्रयागराज में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। गुरुवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। नगर पंचायत शंकरगढ़ में अध्यक्ष पद के अलावा सभासद के दर्जनभर पदों के लिए कुल 14979 मतदाता वोट डालेंगे। यहां पर अध्यक्ष पद के पांच और सभासद के 59 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।
बुधवार को दूसरे पहर एसडीएम बारा अबदुल्ला सुदन, एसीपी संतलाल सरोज, तहसीलदार बारा रमेशचंद्र पांडेय, एसओ मनोज कुमार सिंह की टीम ने शंकरगढ़ के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बूथों पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और पोलिंग पार्टियां के आने की जानकारी ली। शंकरगढ़ के चार मतदान केंद्रों पर कुल 13 बूथ बनाए गए हैं। इसमें राजा कमलाकर इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, पत्ती देवी बालिका इंटर कालेज और प्राइमरी स्कूल शंकरगढ़ शामिल हैं।
एसडीएम बारा अबदुल्ला सुदन ने बताया कि प्रत्येक दो मतदान केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा संवेदनशील, अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। त्वरित कार्यवाही के लिए यहां पर दो क्यूआरटी टीम लगाई गई है, जिसमें एक दरोगा और चार कांस्टेबल को शामिल किया गया है।
इसके अलावा पांच अंतर प्रांतीय बैरियर बनाए गए हैं। तालापार, पटहट, देवरा, चौकठा और लोनीपार में बनाए गए प्रत्येक बैरियर पर एक दरोगा और चार कांस्टेबल तैनात रहेंगे। एसडीएम ने सभी मतदाताओं से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की है। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। आदर्श आचार संहिता और आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने व शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।